भारत में 5जी की शुरुआत के लिए एयरटेल और क्वालकॉम बनी साझेदार

 
भारत में 5जी की शुरुआत के लिए एयरटेल और क्वालकॉम बनी साझेदार

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और चिपनिर्माता क्वॉलकॉम ने भारत में 5जी पर अमल में तेजी लाने के लिए मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की. एयरटेल ने हाल ही में हैदराबाद शहर में एक लाइव वाणिज्यिक नेटवर्क पर 5जी सेवा का प्रदर्शन किया है. इस तरह एयरटेल ऐसा करने वाली भारत की पहली दूरसंचार कंपनी बन गयी है.

कंपनी के एक बयान के अनुसार, ‘‘अपने नेटवर्क विक्रेताओं और उपकरण भागीदारों के माध्यम से एयरटेल वर्चुअलाइज्ड और ओपन रैन-आधारित 5जी नेटवर्क की शुरुआत करने के लिए क्वॉलकॉम के 5जी रैन प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी. एयरटेल ओ-रैन साझेदारी के निदेशक मंडल की सदस्य होने के नाते इसे सफल बनाने को प्रतिबद्ध है. कंपनी भारत में ओ-रैन का क्रियान्वयन करने के लिए क्वालकॉम के साथ मिलकर काम कर रही है.’’

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/airtelindia/status/1354682540322250756?s=20

बता दें कि एयरटेल ने पिछले महीने ही भारत में 5जी रेडी नेटवर्क की घोषणा की है. Airtel ने हैदराबाद में कमर्शियल तौर पर लाइव 5जी सेवा का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया. ऐसे में Airtel, 5जी का लाइव प्रदर्शन करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है. Airtel ने भारत में 5जी नेटवर्क के लिए Ericsson के साथ साझेदारी की है.

ये भी पढ़ें: बिना इंटरनेट कनेक्शन भी देख सकेंगे अब आप Netflix पर फिल्में, जाने कैसे

Tags

Share this story