comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकAirtel Data Pack: ये है कंपनी के सबसे सस्ते डेटा पैक, अब चला सकेंगे अनलिमिटेड इंटरनेट, जानिए प्लान

Airtel Data Pack: ये है कंपनी के सबसे सस्ते डेटा पैक, अब चला सकेंगे अनलिमिटेड इंटरनेट, जानिए प्लान

Published Date:

अगर आप Airtel पोस्टपैड ग्राहक है और सस्ते डेटा बूस्टर पैक की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि कंपनी अपने यूजर्स को बहुत ही कम कीमत पर हाई-स्पीड डेटा बूस्टर पैक दे रही है. फिलहाल कंपनी के पास 4 डेटा बूस्टर पैक है जो 100 रूपये से शुरू होकर 500 रूपये तक जाते हैं आइए जानते हैं इन पोस्टपैड डेटा बूस्टर पैक के बारे में..

Airtel डेटा बूस्टर पैक

● Airtel का एक सस्ता डेटा बूस्टर पैक 100 रूपये में आता है जिसमें यूजर्स को कुल 15GB डेटा मिलता है यानी 1GB डेटा के लिए 6.66 रूपये देने होंगे. बता दें कि ये कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्लान है.

● कंपनी का दूसरा पैक 200 रूपये की कीमत में आता है जिसमें कुल 35GB डेटा मिलता है यानी 1GB डेटा की कीमत 5.71 रूपये बैठती है.

● कंपनी का तीसरा डेटा बूस्टर पैक 300 रूपये में आता है जिसमें 50GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है यानी 1GB डेटा की कीमत 6 रूपये देनी पड़ती है.

● Airtel का चौथा डेटा बूस्टर पैक 500 रूपये की कीमत पर आता है इसमें कुल 90GB डेटा मिलता है यानी 1GB डेटा की कीमत 5.55 रूपये देनी पड़ती है.

यह भी पढें: Top 5 Best Smartphone: अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो ये है सबसे बढिया ऑप्शन, देखिए लिस्ट

Suresh Manju
Suresh Manju
सुरेश मांजू The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रूचि टेक और ऑटोमोबाइल जैसे विषयों में है और इन विषयों पर वह पिछले 8 साल से लिखते आ रहें हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई JNVU से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...