Airtel Data Pack: ये है कंपनी के सबसे सस्ते डेटा पैक, अब चला पाएंगे अनलिमिटेड इंटरनेट

 
Airtel Data Pack: ये है कंपनी के सबसे सस्ते डेटा पैक, अब चला पाएंगे अनलिमिटेड इंटरनेट

अगर आप Airtel पोस्टपैड ग्राहक है और सस्ते डेटा बूस्टर पैक की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि कंपनी अपने यूजर्स को बहुत ही कम कीमत पर हाई-स्पीड डेटा बूस्टर पैक दे रही है. फिलहाल कंपनी के पास 4 डेटा बूस्टर पैक है जो 100 रूपये से शुरू होकर 500 रूपये तक जाते हैं आइए जानते हैं इन पोस्टपैड डेटा बूस्टर पैक के बारे में..

Airtel डेटा बूस्टर पैक

● Airtel का एक सस्ता डेटा बूस्टर पैक 100 रूपये में आता है जिसमें यूजर्स को कुल 15GB डेटा मिलता है यानी 1GB डेटा के लिए 6.66 रूपये देने होंगे. बता दें कि ये कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्लान है.

● कंपनी का दूसरा पैक 200 रूपये की कीमत में आता है जिसमें कुल 35GB डेटा मिलता है यानी 1GB डेटा की कीमत 5.71 रूपये बैठती है.

WhatsApp Group Join Now

● कंपनी का तीसरा डेटा बूस्टर पैक 300 रूपये में आता है जिसमें 50GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है यानी 1GB डेटा की कीमत 6 रूपये देनी पड़ती है.

● Airtel का चौथा डेटा बूस्टर पैक 500 रूपये की कीमत पर आता है इसमें कुल 90GB डेटा मिलता है यानी 1GB डेटा की कीमत 5.55 रूपये देनी पड़ती है.

यह भी पढें: आपके Gmail में छिपे हैं ये कमाल के फीचर, जानिए कैसे है ये फीचर और इन्हें कैसे इस्तेमाल करें

Tags

Share this story