Airtel Data Plan: एयरटेल का अनलिमिटेड 5G पैक अब बिना लिमिट के करें इस्तेमाल, जानें डिटेल्स
Airtel Data Plan: अगर आपके पास इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल होता है तो आप एयरटेल का अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक ऑफर क्लेम करना होगा. एयरटेल 5G सर्विस जम्मू के कटरा से केरल में कन्नूर, बिहार में पटना से तमिलनाडु में कन्याकुमारी, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर से केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव तक उपलब्ध करा दी गई है. प्रतिस्पर्धा के दौर में एयरटेल काफी तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. अगर आपके पास 5G सपोर्टेड फोन है तो आप Airtel 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं. एयरटेल अपने कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5G सर्विस उपलब्ध करा रहा है.
इस सर्विस का लुत्फ उठाने के लिए यूजर्स को 249 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप पर भी जाना होगा. ये डाटा बिना किसी डेली कैप के मिलेगा.
Airtel Data Plan में क्या है बेनिफिट
इस सर्विस का लुत्फ उठाने के लिए यूजर्स को 249 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर का लाभ उठाने के लिए Airtel Thanks ऐप पर भी जाना होगा. ये डाटा बिना किसी डेली कैप के मिलेगा. अगर आपके पास ऐप नहीं है, तो आप इसे Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. फिर ऐप की होम स्क्रीन पर, आपको एक बैनर दिखाई देगा.
इसमें लिखा होगा- Claim your unlimited 5G data, इस पर टैप कर दें. फिर आपको एक पेज पर रिडायेक्ट किया जाएगा जिसमें ऑफर कुछ नियम व शर्ते बताई जाएंगी. Claim Now पर टैप कर दें. इसके बाद एक कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा- Congratulations! You have successfully claimed your unlimited 5G data offer. फिर आप अनलिमिटेड 5G डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसकी वैधता आपके मौजूदा रिचार्ज की वैलिडिटी जितनी ही होगी.
इसे भी पढ़ें: Maxima Smartwatch: मैक्सिमा ने धांसू फीचर्स के साथ लांच की ये स्मार्टवॉच, 2000 रुपये से भी कम में ले आए घर