Airtel ने पेश किए 296 रुपये और 319 रुपये के दमदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स, फटाफट जान लें क्या मिलेंगे बेनिफिट्स

 
Airtel ने पेश किए 296 रुपये और 319 रुपये के दमदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स, फटाफट जान लें क्या मिलेंगे बेनिफिट्स
Airtel ने 2 लेटेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को पेश करते हुए अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. ये दोनों प्लान्स 296 रुपये और 319 रुपये के हैं. 296 रुपये का एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30-दिन की वैधता के साथ आता है, 319 रुपये का प्रीपेड प्लान पूरे एक महीने के लिए वैध है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्लान्स पेश करने का निर्देश दिया है ताकि यूजर्स को बेहतर फायदे मिल सकें. Airtel वेबसाइट पर लिस्टिंग इन रिचार्ज प्लान्स की उपलब्धता की पुष्टि करती है. 296 रुपये और 319 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में अलग-अलग बेनिफिट्स मिलेंगे.

296 प्रीपेड रिचार्ज प्लान बेनिफिट्स

आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार 296 रुपये एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 SMS मैसेज और कुल 25GB डेटा एक्सेस लाता है. यह प्लान 30 दिनों के लिए वैलिड है.

319 प्रीपेड रिचार्ज प्लान बेनिफिट्स

319 रुपये एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 मैसेज और डेली पर 2GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है. यह एक महीने की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. दोनों 296 और 319 रुपये के Airtel प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के साथ आते हैं, जिसमें Amazon Prime वीडियो मोबाइल वर्जन का 30-दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन, Apollo 24x7 सर्कल के तीन महीने का एक्सेस. FASTag पर 100 कैशबैक ऑफर और Wynk Music के फ्री एक्सेस के साथ भी आते हैं. ये नए रिचार्ज प्लान्स जनवरी में पारित ट्राई के आदेश के अनुरूप हैं.

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन कई सुपर specs के साथ हुआ लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story