Airtel जल्द लाएगी सस्ते एंड्रॉयड फोन, गूगल भी करने जा रहा है 1 बिलियन डॉलर का निवेश

 
Airtel जल्द लाएगी सस्ते एंड्रॉयड फोन, गूगल भी करने जा रहा है 1 बिलियन डॉलर का निवेश

भारत की जानी- मानी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) कंपनी को गूगल (Goggle) ने भारत का डिजिटल फ्यूचर बताते हुए भारी निवेश करने का निर्णय लिया है. जिसके साथ ही गूगल और भारती एयरटेल कंपनी ने साथ मिलकर देश के डिजिटल इकोसिस्टम के विकास के लिए समझौता भी किया है. गूगल द्वारा किए जाने वाले इस निवेश से भारती एयरटेल कंपनी को अधिक ग्राहक मिलेंगे तथा कंपनी की सर्विसेज भी बेहतर हो सकेंगी.

अगले 5 साल तक होगा 1 बिलियन डॉलर तक का निवेश

गूगल ने अपने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि, गूगल की ओर से भारती एयरटेल कंपनी में जो निवेश किया जाएगा, वह इंडिया डिजिटाइजेशन फंड से लिया जाएगा. इसके साथ ही यह निवेश प्रक्रिया 5 साल के अंदर पूरी की जाएगी. इस निवेश का प्रयोग सस्ते स्मार्टफोन्स बनाने तथा कम कीमत पर अन्य एंड्रॉयड डिवाइस बनाने में किया जाएगा. इसके साथ इस निवेश का प्रयोग नए खास डोमेन तैयार करने में भी किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

कितना किया जाएगा निवेश

गूगल की आधिकारिक बयान के अनुसार, भारती एयरटेल कंपनी में गूगल 700 मिलियन डॉलर इक्विटी शेयर(Equity share) के जरिए निवेश करेगी. 700 मिलियन डॉलर भारती एयरटेल कंपनी में 734 रुपए प्रति शेयर की दर से लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त 300 मिलियन डॉलर का निवेश व्यापारिक समझौते के तहत किया जाएगा. दोनों कंपनियों ने जो डिजिटल इकोसिस्टम का एग्रीमेंट किया है, यह निवेश लोगों को इससे जोड़ने में मददगार साबित होगा.

भारत का डिजिटलकरण करना है उद्देश्य

दोनों ही कंपनियों का यह लक्ष्य है कि इस निवेश के साथ भारत में डिजिटलकरण को गति मिले. भारती एयरटेल कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी गूगल द्वारा कंपनी में किए जाने वाले निवेश के लिए तैयार हैं. साथ ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारतीय लोगों को इंटरनेट की एक अन्य एक्सेस(excess) देने तथा कनेक्टिविटी(connectivity) को बढ़ावा देने के अपने साझी निर्णय पर गर्व किया है.

Tags

Share this story