Airtel Xstream AirFiber 5G: Jio AirFiber को पटकनी देने जल्द आ रहा एयरटेल का नया प्लान, जानें कीमत, स्पीड और सेटअप

 
Airtel Xstream AirFiber 5G: Jio AirFiber को पटकनी देने जल्द आ रहा एयरटेल का नया प्लान, जानें कीमत, स्पीड और सेटअप

Airtel Xstream AirFiber 5G: Airtel इस साल अगस्त या सितंबर 2023 तक भारत में अपना Xstream AirFiber 5G को लॉन्च कर सकता है. इसके बाद ये जियो फाइबर (Jio Fiber) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा. इतना ही नहीं एयर फाइबर के मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने प्लेस्टोर पर इसका कम्पेनियन ऐप भी लॉन्च कर दिया है जिससे यह पता चलता है कि इसे जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक एयरटेल के Xstream AirFiber 5 की कीमत करीब 6,000 रुपए के आस-पास हो सकती है.

Airtel Xstream AirFiber 5G

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक Xstream AirFiber 5G के 6 महीने के प्लान की कीमत 2,294 रुपए तक हो सकती है. इस हिसाब से आपको हर महीने करीब 382 रुपए का भुगतान करता पड़ेगा. इसमें आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. वहीं इस डिवाइस को सेटअप करने के लिए आपको एयरटेल के ऐप की मदद लेनी होगी. इस ऐप को आप प्लेस्टोर से डॉउनलोड कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Airtel Xstream AirFiber 5G Setup

इसके साथ ही आपको बता दें कि एयरटेल का एयरफाइबर दिखने में एक टावर की तरह है. इसमें आगे की ओर 3 LED इंडिकेटर दिए गए हैं. पहले इंडिकेटर में अगर नीली रौशनी जल रही है तो इसका मतलब है कि आपका डिवाइस 5जी नेटवर्क से कनेक्ट है. वहीं अगर ये लगातार ब्लिंक कर रहा है तो इसका मतलब है कि ये 4जी नेटवर्क से कनेक्ट है. दूसरे इंडिकेटर में आपको नेटवर्क कवरेज और तीसरे में कनेक्टिविटी स्टेटस दिखेगा.

लोकेशन

इसके साथ ही डिवाइस के नीचे की तरफ आपको एक सिम कार्ड इन्सर्ट करने का ऑप्शन प्रदान कराया गया है. इसके लिए एयरफाइबर के नीचे लगे कवर को हटाना होगा. डिवाइस के पीछे की तरफ आपको चार्जिंग केबल, USB और Ethernet केबल का ऑप्शन भी दिया गया है. एयरटेल एयरफाइबर को इंस्टॉल करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको इसे ऑन करके ऐप द्वारा इसके लिए बेस्ट लोकेशन सेलेक्ट करनी होगी.

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 15 जबरदस्त लुक और नए रंग के साथ आ रहा नया आईफोन 15, जानें कब तक होगा लॉन्च

Tags

Share this story