Technology: सपने और फिल्मों में देखे गए सभी सीन अब होंगे सच, यहां जानें कैसे

 
Technology: सपने और फिल्मों में देखे गए सभी सीन अब होंगे सच, यहां जानें कैसे

अब तक सिर्फ फिल्मों में ही कार और बाइक को उड़ते देखा है. अब आप असल जिंदगी में भी इसका अनुभव करने को मिलेगा. सुन के हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है. आपको बता दें कि दुनिया की पहली flying car टेक-ऑफ के लिए Federal Aviation Authority (FAA) की मंजूरी मिल गई है. इस उड़ने वाली कार को अमेरिका की मैसाचुसेट्स स्थित कंपनी टेराफुगिया द्वारा निर्मित, "Transition" कार को फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एफएए स्पेशल लाइट-स्पोर्ट एयरक्राफ्ट एयरवर्थनेस सर्टिफिकेट दिया गया है.

यह मान्यता टेराफुगिया को अपने वाहनों का परीक्षण करने के लिए हरी झंडी दिखा रहा है. 2006 से कारों के डिजाइन पर काम कर रही इस कंपनी ने कथित तौर पर परीक्षण के 80 दिन पूरे कर लिए हैं.

फ्लाइंग कार की खूबी

आपको बता देते है की दुनिया में जल्द ही दुनिया की पहली उड़ने वाली कार आपको नजर आने वाली है, असल में दुनिया की पहली फ्लाइंग कार जो लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेवल करने के साथ ही 10000 फीट की उंचाई तक उड़ान भर सकती है। हालाँकि इतना ही नहीं इसकी लम्बाई कुल 27 फीट है लेकिन इसे पंखों को बंद करके छोटा भी किया जा सकता है. इसके अलावा आपको ड्राइव मोड के अलावा फ्लाईट मोड के दो मोड भी मिलते हैं, ड्राइव मोड में यह काफी छोटा हो जाएगा वहीं Fying Mode में आने पर यह कुछ बड़ा होगा.

WhatsApp Group Join Now

और भी मजेदार फीचर

आपको यहां बता देते हैं कि एक दो-सीट, रोडेबल लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट, ट्रांज़िशन में एक मिनट के भीतर उड़ान और ड्राइव मोड के बीच परिवर्तित होने वाले पंखों को गुना और प्रकट किया जाता है. हैंगर स्टोरेज, ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन और एविएशन फ्यूल की परेशानी को खत्म करते हुए, ट्रांजिशन फ्यूल 91 ऑक्टेन गैस के साथ मिलता है और इसे आपके गैराज में खड़ा कर सकते हैं.

क्या आप उड़ा सकते हैं flying car?

इस कार को सभी नहीं उड़ा सकते हैं. आपको बता देते है कि इस दुनिया की इकलौती फ्लाइंग कार यानी उड़ने वाली कार को उड़ाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता तो होने ही वाली है, इसके अलावा आपको स्पोर्ट फ्लाइट सर्टिफिकेट भी चाहिए होगा.

यह भी पढ़ें: फेसबुक ने तीन ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशकों संग किया समझौता, खबरों को दिखाने के लिए देना होगा पैसा

Tags

Share this story