Amazefit Smartwatch sale: 14 अप्रैल से शुरू हो रही है Amazefit Bip U Pro की सेल

 
Amazefit Smartwatch sale: 14 अप्रैल से शुरू हो रही है Amazefit Bip U Pro की सेल

हाल ही में लॉन्च हुई अमेजफिट (Amazefit) की स्मार्टवॉच Amazefit Bip U Pro खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने 14 अप्रैल से Amazefit Bip U Pro की सेल शुरू करने जा रहा है. कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच की कीमत सिर्फ 4,999 रुपये रखी है.

क्या है Specification

  • इस स्मार्टवॉच हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, accelerometer, gyroscope, और geomagnetic सेंसर मिलता है.
  • इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है, जिससे स्मार्टफोन में पेयरिंग की जा सके. 
  • ये वॉच RTOS पर काम करती है, और ये एंड्रॉयड 5.0 से ऊपर के वर्जन और iOS से कंपैटिबल है.
  • Bip U Pro में 1.43-इंच IPS LCD कलर डिस्प्ले है जो कि 320 x 320 पिक्सल्स रेजोलूशन के साथ आता है.
  • इसका डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है, जो कि एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है.
  • Amazfit Bip U Pro 40.9 x 35.5 x 11.4mm के साथ आती है, स्ट्रैप के साथ इसका वज़न सिर्फ 31 ग्राम है.
  • स्मार्टवॉच में पॉलिकार्बोनेट कंस्ट्रक्शन जिससे 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस मिलता है. वॉच का स्ट्रैप सिलिकॉन मटिरियल के साथ का है, जो कि स्किन फ्रेंडली है.

9 दिन का बैटरी बैकअप

पावर के लिए Bip U Pro में 230mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लेती है.  कहा गया है कि नॉर्मल इस्तेमाल पर ये आराम से 9 दिन तक चल जाएगी, और ज्यादा इस्तेमाल पर इसे करीब 5 दिन तक चलाया जा सकेगा. 

स्लीप ट्रैकिंग फीचर

ये वॉच 60 से ज़्यादा मोड्स के साथ आता है, जिसमें सपोर्ट्स मोड, स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर मौजूद हैं. इसमें माइक्रोफोन दिया गया है, जिससे इसे एलेक्सा का सपोर्ट मिलता है. इसमें हार्ट रेट सेंसर, GPS, 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Nokia ने C,X और G सीरीज़ उतारकर भारतीय बाज़ार में की वापसी, जानें फीचर्स

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story