Amazfit Bip 5: 300 एमएएच बैटरी के साथ डिस्प्ले पर है एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग, जानें कैसी है ये नई स्मार्टवॉच

 
Amazfit Bip 5: 300 एमएएच बैटरी के साथ डिस्प्ले पर है एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग, जानें कैसी है ये नई स्मार्टवॉच

Amazfit Bip 5: Amazfit ने हालही में अपनी एक नई Amazfit Bip 5 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस नई स्मार्टवॉच में कंपनी ने दमदार बैटरी बैकअप प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इसमें आपको कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में लॉन्च किया है. इसके अलावा इसमें 1.91 इंच की एचडी TFT स्क्रीन प्रदान कराई है. साथ ही स्क्रीन पर 2.5D टेंपर्ड ग्लास दिया गया है जिसके साथ एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग भी मौजूद है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 300mAh की बैटरी प्रदान कराई है जिसकी मदद से ये स्मार्टवॉच 10 दिनों तक चलने में सक्षम है, ऐसा कंपनी का दावा है.

Amazfit Bip 5 Specifications

आपको बता दें कि इस नई Amazfit Bip 5 स्मार्टवॉच में 1.91 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही इसमें एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग भी दी गई है. Amazfit Bip 5 स्मार्टवॉच में कई फेसज दिए गए हैं जिसे आप आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. इसमें चार सैटेलाइट सिस्टम के साथ ही रियल टाइम GPS ट्रैकिंग सिस्टम भी प्रदान कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा इस नई स्मार्टवॉच में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें साइकलिंग, रनिंग, वॉकिंग, स्विमिंग और इंडोर स्पोर्ट्स जैसे मोड्स भी मौजूद हैं. ये स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर और स्ट्रेस लेवल मॉनिटर के साथ ही फाइंड माय फोन जैसे फीचर से भी लैस है.

Amazfit Bip 5 Price

कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच Amazfit Bip 5 की कीमत 89.99 डॉलर यानी लगभग 7,400 रुपए रखी है. वहीं ब्रिटेन में इसकी कीमत लगभग 8,100 रुपए है. इस स्मार्टवॉच को सॉफ्ट ब्लैक, क्रीम व्हाइट और पास्टल पिंक रंगों में खरीदा जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung F34 5G जल्द दस्तक देगा 3 दिन तक चलने वाला ये नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगा बेहतरीन कैमरा सेटअप, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story