Instagram पर आया कमाल का फीचर 'लिंक स्टिकर फीचर' जानिए कैसे काम करता है ये

 
Instagram पर आया कमाल का फीचर 'लिंक स्टिकर फीचर' जानिए कैसे काम करता है ये

Instagram आज सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है और Instagram भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर फीचर लाता रहता है अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया 'लिंक स्टिकर फीचर' लेकर आई है अभी तक तो इस फीचर की टेस्टिंग कुछ वेरिफाइड अकाउंट पर की गई थी लेकिन अब Instagram ने यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल-आउट कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स बङी ही आसानी से अपनी Instagram Story में लिंक ऐड कर सकते हैं.

Instagram ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि 'हमने सुना है कि यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूरी चीजें शेयर करना चाहते हैं चाहे आप शॉपिंग करें या कहीं घुमने जाए अब स्टोरी में शेयर करने के लिए आपके पास जगह है. Instagram ने कहा कि वह अब स्टिकर को कस्टमाइज करने के तरीकों पर काम कर रहा है. सभी यूजर्स अपनी Instagram Story में कंटेंट अपलोड करते समय टॉप नेविगेशन बार में स्टिकर टूल पर क्लिक करके इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

स्टोरी में लिंक स्टिकर कैसे जोङे:

● instagram स्टोरी में लिंक स्टिकर जोङने के लिए आप सबसे पहले अपना Instagram अकाउंट ओपन करें और स्टोरी ऐड के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर ऊपर नेविगेशन बार में से स्टिकर टूल पर क्लिक करें. फिर लिंक स्टिकर के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर जो लिंक आप स्टोरी में लगाना चाहते हैं वो लगा दीजिए और फिर Done के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आप Story में लिंक स्टिकर को जहां चाहे वहाँ लगा सकते हैं.

इससे पहले Instagram पर Swipe Up का फीचर था यानी लिंक पर जाने के लिए Story को Swipe Up करना पड़ता था लेकिन इस नये फीचर के आने से अब किसी भी स्टिकर पर क्लिक करके लिंक पर जा सकते हैं.

यह भी पढें: 2K डिस्प्ले के साथ Nokia T20 टैबलेट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Tags

Share this story