Amazon Alexa: अब एलेक्सा से गायब हो जाएगा सेलिब्रिटी वॉइस फीचर, जानें क्या है मामला

  
Amazon Alexa: अब एलेक्सा से गायब हो जाएगा सेलिब्रिटी वॉइस फीचर, जानें क्या है मामला

Amazon Alexa: अगर आप एलेक्सा डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके काम की खबर है. दरअसल अमेजॉन ने एलेक्सा डिवाइस से अब सेलिब्रिटी वॉइस फीचर को बंद कर दिया है. ये सिर्फ उन लोगों के लियर चालू है जिन्होंने हालही में खरीदा है और ये सिर्फ 1 साल ही काम करेगा. इसलिए अगर आप अमिताभ बच्चन, सैमुअल एल जैक्सन, खिलाड़ी शकील ओ नील के फैन हैं तो अब जल्द ही इनकी वॉइस फीचर बंद हो जाएगी. ये उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिन्होंने पिछले साल खरीदा था सिर्फ उन्हीं को अगले एक साल तक इस फीचर का लाभ मिलेगा.

आने वाले दिनों में एलेक्सा पावर्ड डिवाइस पर सेलिब्रिटी वॉयस को बंद करने का ऐलान ग्लोबल लेवल पर अमेजॉन ने किया है. कई लोग इसी फीचर की वजह से एलेक्सा खरीदते थे क्योंकि आवाज में जादू था लेकिन अब आगे इसकी खरीद कैसी रहेगी इस पर अभी संदेह है. अगर आप वेबसाइट पर बच्चन साहब की आवाज खरीदने के लिए क्लिक करेंगे तो उसमें शो होगा कि ये बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.

Amazon Alexa के इस फीचर से क्या असर होगा?

फिलहाल जिन यूजर्स ने ये डिवाइस पिछले साल खरीदी थी उनके लिए ये खरीद की एक साल वाली तारीख तक वैलिड रहेगा. उसके बाद ये सर्विस बंद हो जाएगी. कंपनी ने अभी इसके पीछे की वजह नहीं बताई है इसलिए लोग अभी संदेह में हैं कि अचानक ये फीचर क्यों बंद किया गया. लोगों ने इस फीचर को खूब पसंद किया और इससे कंपनी को भी फायदा हुआ है.

एलेक्सा के पेज पर जब आप विजिट करेंगे और कोई सेलिब्रिटी की वॉइस खरीदने की कोशिश करेंगे तो लिख कर आएगा ये उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने सेलिब्रिटी वॉइस फीचर 2019 में शुरू किया था जिसके बाद 2020 में महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज आ गई. अमेजॉन ने ये फीचर टेक्स्ट टू स्पीच मॉडल से शुरु किया था.

इसे भी पढ़ें: Nothing Phone 2: फ़ीचर्स के बाद नथिंग के नए फोन की डिजाइन हुई लीक, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी