Amazon Alexa यूजर्स अब कर सकेंगे अमिताभ बच्चन से बात! बस करना होगा ये काम

 
Amazon Alexa यूजर्स अब कर सकेंगे अमिताभ बच्चन से बात! बस करना होगा ये काम

अमेजॉन अलेक्सा (Amazon Alexa) यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल अमेजॉन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एलेक्सा पर अब भारत का पहला सेलिब्रिटी वॉयस फीचर उपलब्ध होगा. नए फीचर की मदद से अब यूजर बिग बी आवाज को ऐक्सेस करके उनकी कविताएं, उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, फिल्मी डायलॉग और उनकी फिल्मों के गाने सुन सकेंगे. हालांकि ये फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड पर ही काम करेगा.

आपको क्या-क्या मिलेगा?

इस सर्विस के तहत आपको अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ओर से चुने गए कंटेट का एक्सेस मिलेगा. आप उनके जीवन से जुड़ी कहानियां, उनके पिता की कविताओं का चयन और बाकी के कंटेंट का एक्सेस पा सकते हैं. इसके अलावा आप 'अमित जी' को गाने चलाने, अलार्म सेट करने और मौसम का अपडेट पाने के लिए भी कह सकते हैं. गौरतलब है अमेजॉन एलेक्सा ने पिछले साल सितंबर में बच्चन के साथ साझेदारी की घोषणा की थी, ताकि अपने भारतीय प्रशंसकों के लिए एक अनूठा आवाज अनुभव तैयार किया जा सके.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि सामान्य तौर पर आप एलेक्सा का इस्तेमाल जनरल नॉलेज, शॉपिंग अपडेट और बहुत कुछ अपडेट मांगने के लिए करते हैं. इतना ही नहीं आप हिंदी में भी कमांड दे सकते हैं. आप हिंदी में कमांड देकर कह सकते हैं कि 'अमित जी', सिलसिला के गाने चलाइए. इसके अलावा आप यह भी कह सकते हैं, 'अमित जी, मधुशाला का पाठ करें'. आप चाहे तो अमिताभ बच्चन से अपने जन्मदिन पर मुबारकवाद देने को भी कह सकते हैं. इसके लिए आपको मात्र 149 रुपए सालाना देने होंगे. 

एलेक्सा की आवाज को अमिताब बच्चन की आवाज से ऐसे बदलें

1- सबसे पहले एलेक्सा को कहें, 'Alexa introduce me to Amitabh Bachchan'
2- इसके बाद दिए जा रहे निर्देशों को सुनें
3- पर्चेज को कन्फर्म करें
4- अब Echo डिवाइसेज पर 'Alexa, enable Amit Ji wake word' कहें

ये भी पढ़ें: Battleground Mobile India पर मिल रहा है फ्री आइटम्स जीतने का मौका, जीतने के लिए जानिए ये आसान टिप्स

Tags

Share this story