Amazon Great Freedom Sale: 15 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्कॉउंट, जानें डिटेल्स
Amazon Great Freedom Sale: ई-कॉमर्स साइट Amazon पर आजकल ग्रेट फ्रीडल सेल चल रही है. यह सेल 9 अगस्त 2023 तक चलेगी. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच जैसे आईटम्स पर शानदार डिस्कॉउंट प्रदान कराया जा रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही धांसू ऑफर के बारे में. दरअसल इस सेल में 15 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन पर काफी बेहतरीन डिस्कॉउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस सेल में आपकी भी बंपर बचत हो सकती है.
Amazon Great Freedom Sale Redmi 12 5G
आपको बता दें कि इस सेल में SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. यह डिस्कॉउंट मैक्स 2500 रुपए तक होगा. इसके साथ ही आपको बता दें इस सेल में रेडमी 12 5जी स्मार्टफोन काफी चर्चा में है. ये फोन Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही इसमें 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है जिसकी कीमत 15,499 रुपए रखी गई है. इस फोन पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर कस्टमर्स को 1000 रुपए का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है.
Realme Narzo N55
इसके साथ ही रियलमी के इस स्मार्टफोन पर भी ऑफर चल रहा है. इस फोन की रियल कीमत करीब 12999 रुपए है. लेकिन इस सेल में आप इस फोन को करीब 10999 रुपए में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 90 हर्टेज का रिफ्रेश रेट देता है. इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Lava Blaze 5G
घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा का ये स्मार्टफोन भी काफी शानदार माना जाता है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही इस फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर चलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं फोन में 4 और 6 जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध है. इस फोन को आप 10499 से 11999 रुपए में खरीद सकते हैं.
Redmi Note 11S
रेडमी का ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फोन को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है. इस फोन को महज 12999 रुपए में खरीदा जा सकता है. वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को एक्सट्रा 1 हजार रुपए का डिस्कॉउंट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Realme 11 5G दमदार बैटरी बैकअप के साथ धूम मचाने आ रहा नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास