Amazon Mega Sale: लूट मच गई! बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे स्मार्ट गैजेट्स, जानें क्या है रेंज

 
Amazon Mega Sale: लूट मच गई! बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे स्मार्ट गैजेट्स, जानें क्या है रेंज

Amazon Mega Sale: ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इन दिनों बढ़िया मेगा सेल चल रही है. ये सेल सिर्फ 20 फ़रवरी तक चलेगी. इस सेल से पहले कंपनी ने वैलेंटाइन्स डे सेल का भी आयोजन किया था. इस सेल में लैपटॉप, हेडफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप एक्सेसरीज और कैमरे पर बेहतरीन डिस्काउंट चल रहा है. अमेजॉन हर महीने तरह-तरह की सेल चलता रहता है. इस दौरान ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट आपको किफायती दाम में डिस्काउंट के साथ मिल जाएंगे. इस दौरान ग्राहक सैमसंग, ऐपल, बोट, फायर-बोल्ट, नॉइस, सोनी, एचपी और लेनोवो जैसी कई कंपनियों पर 40 प्रतिशत तक छूट ले सकते हैं.

सेल में ग्राहक Zebronics वायर्ड कीबोर्ड और माउस कॉम्बो को 499 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहक 5,000 रुपये की न्यूनतम खरीदारी पर 1,500 रुपये तक छूट पा सकते हैं. ये ऑफर SBI कार्ड्स के लिए है. इन तमाम छूट के साथ आपको प्रोड्कट काफी सस्ते में मिल जाएंगे.

Amazon Mega Sale: लूट मच गई! बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे स्मार्ट गैजेट्स, जानें क्या है रेंज
Amazon Mega Sale

Amazon Mega Sale में कितनी है छूट

ग्राहक बोट एयरपॉड्स 141 को 1,499 रुपये में, बोट रॉकर्स 330 ब्लूटूथ नेकबैंड को 999 रुपये में और JBL C100SI हेडफोन को महज 599 रुपये में सेल में खरीद सकते हैं. इसी के साथ ग्राहक सेल में ऐपल वॉच SE को 22,400 रुपये, boAt Wave Call को 1,799 रुपये, नॉइस पल्स 2 को 1,999 रुपये और Fire-Boltt Talk 2 को 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

टैबलेट्स और पैड्स पर डील्स की बात करें तो ग्राहक लेनोवो Tab P11 5G को 35,999 रुपये, सैमसंग Tab S8 को 56,999 रुपये और लेनोवो Tab M10 FHD Plus (3rd Gen) को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहक Sony Digital Vlog Camera ZV 1 को 69,490 रुपये और Qubo Car Dash Camera Pro को 3,690 रुपये में अपना बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Y1S Pro: HDR10+ डिस्प्ले के साथ 24W का स्पीकर देंगे आपको थियेटर का एक्सपीरियंस, जानिए कीमत

Tags

Share this story