Amazon Sale: सर्दी शुरू होने से पहले मात्र 578 रुपए में खरीदें हजारों वाला पोर्टेबल हीटर, कम बिजली में देता है ज्यादा गर्मी, देखें डिटेल

 
Amazon Sale: सर्दी शुरू होने से पहले मात्र 578 रुपए में खरीदें हजारों वाला पोर्टेबल हीटर, कम बिजली में देता है ज्यादा गर्मी, देखें डिटेल

अभी तो वैसे बहुत गर्मी है लेकिन धीरे धीरे मौसम ठंड की तरफ बढ़ता जा रहा है. अभी आप अपने कमरे में AC और हीटर चला रहे होंगे. लेकिन जैसे ठंड बढ़ेगी आप को अपने कमरे में हीटर की जरूरत पड़ेगी. इसलिए आज हम आपको सुझाव देते हुए कहेंगे कि आपको सर्दी के सीजन के लिए अभी हीटर खरीद लेना चाहिए क्योंकि ऑफ सीजन में आपको अमेजन (Amazon) आपको सस्ते दामों में इसे खरीदने का मौका दे रहा है. आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताते हैं.

आपको बता दें कि ये छोटा एक पोर्टेबल हीटर है. जिसे 578 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. यह अमेज़न पर उपलब्ध है. ये एकप्लग-इन के साथ आता है. इसे आप अपने ऑफिस में, अपने घर में कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट, ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Amazon Sale

Amazon Sale: सर्दी शुरू होने से पहले मात्र 578 रुपए में खरीदें हजारों वाला पोर्टेबल हीटर, कम बिजली में देता है ज्यादा गर्मी, देखें डिटेल
Image credit: amazon

आप इस पोर्टेबल हीटर को अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं और यह आपके बैग में आसानी से फिट हो जाएगा. इसका टाइमर 12 घंटे का है. इसमें क्विक हीट टेक्नोलॉजी भी है. यह सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ आता है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में सस्ते दामों में मिल रहा है रिमोट सीलिंग फैन, दूर से कंट्रोल हो जाएगी स्पीड, देखें पूरी डिटेल

Tags

Share this story