Amazon Sale: मात्र 749 रुपये में मिल रहे Earbuds, फटाफट उठाएं इस ऑफर का लाभ

 
Amazon Sale: मात्र 749 रुपये में मिल रहे Earbuds, फटाफट उठाएं इस ऑफर का लाभ

अगर आप इयरफोन लगाकर ऊब गए हैं और वायरलेस ईयरफोन (Earphone) लेने की सोच रहे हैं तो देर न करें क्योंकि अमेजन में चल रही सेल में आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जो कि बेहद ही शानदार है. अमेजन की इस सेल में अगर आप कुछ लेने की सोच रहे हैं तो फटाफट इस ऑफर का लाभ उठाएं क्योंकि 1,000 रुपये से भी नीचे ये इयरफोन मिल रहे हैं. आइए बताते हैं कि कौन सा ईयरफोन कितने का है...

ये हैं कम दाम वाले Earbuds

Zebronics Zeb Monk के वायरलेस ईयरफोन जो कि पहले 4,999 रुपये में लॉन्च किए गए थे, मगर अब यह अमेजन पर केवल 999 रुपये में मिल रहे हैं. इसके अलावा अगर आप उपलब्ध कूपन को लागू करके 250 रुपये की छूट ले सकते हैं. यानि कि यह कीमत ईयरफोन आपको मात्र 749 रुपये में मिल रहा है जो कि एक जबरदस्त औऱ फायदेमंद डील है. जेब्रोनिक्स एएनसी ऑफ के साथ 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ और एएनसी ऑन के साथ 10 घंटे तक चलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं बात करें pTron Basspods की जो कि इस समय 992 रुपये में कटौती के साथ केवल 1,399 रुपये में बिक रहे हैं. ईयरफोन टच कंट्रोल और IPX4 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है. इसमें एएनसी फीचर भी मिलता है जिसे ईयरफोन पर टच कंट्रोल के जरिए टॉगल किया जा सकता है. pTron के ये ईयरफोन कुल 20 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ चलते हैं.

Mi Neckband Pro के ईयरफोन की बात करें तो इसकी कीमत ऑफर में 1,699 रुपये में मिल रही है. यह 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता है और IPX5 रेटेड है. नेकबैंड पर ही प्लेबैक, वॉल्यूम और एएनसी के लिए इनलाइन बटन हैं. एमआई नेकबैंड प्रो एएनसी से लैस है. Xiaomi के इस ईयरफोन में 150mAh की बैटरी है जो 15 घंटे तक चलती है.

Realme Buds Q2 ANC सपोर्ट के साथ सबसे अच्छे बजट वायरलेस ईयरफोन में से एक है. ईयरफोन को 2499 रुपये में लॉन्च कर सेल में 1,999 रुपये में आप ले सकते हैं. ये वायरलेस ईयरफोन 10mm ड्राइवर्स के साथ आता है जो अच्छा साउंड आउटपुट देता है. Realme Buds Q2 Realme के R2 इंटेलिजेंट नॉइज कैंसिलेशन चिप पर काम करता है. एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ डिवाइस को कुल 28 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है.

Big Boss 15 जानिए सलमान खान के इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं कंटेस्टेंट

https://youtu.be/wfVnIPTgAHA

ये भी पढ़ें: Top 5 Best 4K Smart TVs जानिए इनकी कीमत और जबरदस्त फीचर्स

Tags

Share this story