Amazon, flipkart को टक्कर देगा अब देसी ऐप 'Bharat e Market', यहां से करें डाउनलोड...

 
Amazon, flipkart को टक्कर देगा अब देसी ऐप 'Bharat e Market', यहां से करें डाउनलोड...

Amazon, flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स को टक्कर देने के लिए Confederation of All India Traders (CAIT) ने देसी ई कॉमर्स ऐप 'Bharat e-market' लॉन्च किया है. ऐप के बारे में जानकारी CAIT ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर दी है. आपको बता दें कि इस ऐप को लॉन्च करने के पीछे का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा लंबे समय से VOCAL FOR LOCAL जैसी चलाई जा रही मुहीम को बढ़ावा देना है.

इस एप के बारे में CAIT ने ट्वीट कर कहा है कि शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म पर 40,000 छोटे-बड़े एसोसिएशन जुड़े हैं, जिनमें कुल 8 करोड़ कारोबारी हैं. ऐप पूरी तरह से देसी है, इसलिए इसमें मौजूद यूजर के डेटा डिटेल देश से बाहर नहीं जाएगी. साथ ही केट ने कहा कि घरेलू व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए पोर्टल पर चीनी सामान निषेध होगा. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर बिजनेस करने पर किसी प्रकार का कमीशन नहीं लिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/praveendel/status/1370251032572227588?s=20

कहां से करें install

ऐप को Google Play और App Store से इंस्टाल कर सकते हैं. CAIT का कहना है कि Android के लिए ऐप उपलब्ध है. वहीं iOS के लिए साइट पर कमिंग सून लिखा हुआ है. Bharat e Market बिजनेस शुरू करने के लिए मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

2023 तक 1 करोड़ ट्रेडर्स जुड़ने

बता दें कि भारतीय ई-कॉमर्स ऐप Bharat e Market बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) और बिजनेस-टू-कंज़्यूमर (B2C) दोनों तरह के लेन-देन के लिए है. CAIT का दावा है कि दिसंबर 2021 तक इस प्लेटफॉर्म से 7 लाख ट्रेडर्स और दिसंबर 2023 तक 1 करोड़ ट्रेडर्स जुड़ने की उम्मीद है. यदि ऐसा होता है तो ये दुनिया का सबसे बड़ा पोर्टल बन जाएगा.

यह भी पढ़ें-Hyundai ला रहा है देश की पहली हाइड्रोजन पावर्ड कार, जानें फीचर्स

Tags

Share this story