Android 12 के नए फीचर्स का हुआ खुलासा! पूरी तरह बदल जाएगा आपका फ़ोन

 
Android 12 के नए फीचर्स का हुआ खुलासा! पूरी तरह बदल जाएगा आपका फ़ोन

Google I/O 2021 इवेंट में बस कुछ दिन ही बचे हैं. गौरतलब है गूगल इस ऐनुअल ऐंड्रॉयड डिवेलपर इवेंट को इस साल 18 मई को वर्चुअली आयोजित करने जा रहा है. कयास लगाए जा रहे है कि गूगल द्वारा इस इवेंट में ऐंड्रॉयड का अगला वर्ज़न- Android 12 लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि डिवेलपर इवेंट से पहले गूगल के अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की अहम डीटेल्स लीक हो गई हैं.

Android 12 में क्या हो सकता है ख़ास

टिप्स्टर Jon Prosser ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिससे यह खुलासा हुआ है कि इस इवेंट में गूगल ऐंड्रॉयड 12 का ऐलान करेगी. आने वाले ऐंड्रॉयड अपडेट के साथ गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. लीक स्लाइड से यह भी पता चला है कि गूगल का फोकस बेहतर प्रिवेसी और सिक्यॉर प्रोटेक्शन प्रोवाइड करना है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/jon_prosser/status/1393600007085903874?s=20

Front Page Tech के जॉन ने उन तस्वीरों को पोस्ट किया है जिनमें दावा किया गया है कि नए ओएस में खूबसूरत नया एक्सपीरियंस और सिक्यॉरिटी प्रोटेक्शन के साथ मजबूत प्रिवेसी मिलेगी. गूगल के आने वाले मोबाइल ओएस की मदद से आप अपनी सभी डिवाइसेज को एक साथ बेहतर तरीके से चला पाएंगे.

जॉन द्वारा शेयर किए गए विडियो में स्टैक नोटिफिकेशन पैनल और ग्रुप नोटिफिकेशन को मैनुअली अडजस्ट करने जैसे फीचर देखे जा सकते हैं. इसके अलावा अपडेटेड कीबोर्ड, बीच में बड़ी सी क्लॉक के साथ नई होम स्क्रीन भी शामिल हैं. डिवाइस के अनलॉक होने पर टॉप-लेफ्ट कोने में आपको अनरीड नोटिफिकेशन की संख्या भी नए ओएस में दिखेगी.

ये भी पढ़ें: युवक ने Amazon से ऑर्डर किया कोलगेट, पहुँच गया Redmi फ़ोन

Tags

Share this story