कमाल का फीचर! अब Android यूज़र्स चेहरे के हाव-भाव से कंट्रोल कर सकेंगे स्मार्टफ़ोन, दिव्यांगों को होगा लाभ

 
कमाल का फीचर! अब Android यूज़र्स चेहरे के हाव-भाव से कंट्रोल कर सकेंगे स्मार्टफ़ोन, दिव्यांगों को होगा लाभ

Android अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अक्सर नए अपडेट्स लाता रहता है, वही अब एक और खुशखबरी है, दरअसल अब आप अपने स्मार्टफोन को चेहरे के इशारों से कंट्रोल कर पाएंगे. शायद अब आपके मन में सवाल उठ रहा हो कि आखिर ये होगा कैसे? तो चलिए बताते हैं. दरअसल, लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 (Android 12) बीटा एक ऐसे फीचर के साथ आता है. जो एक्सडीए डेवलपर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार चेहरे के इशारों की मदद से अपने फोन को कंट्रोल करने की अनुमति देता है.

ऐसे इशारे करने से ही हो जाएगा काम

कैमरा स्विच फीचर, एंड्रॉयड एक्सेसिबिलिटी सुट ऐप (Suit App) की एक एक्सेसिबिलिटी सर्विस है, जो अलग-अलग कंट्रोल के लिए सेटिंग जेसचर को सपोर्ट करती है. उदाहरण के तौर पर यूज़र कब मुंह खोलेगा और नोटिफिकेशन ओपेन करने के लिए कहेगा डिटेक्ट कर सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक यूज़र्स अपनी आईब्रो चढ़ा कर होमस्क्रीन पर वापस भी जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

फेस जेसचर कई तरह के हो सकते हैं, जिसमें मुस्कुराना, मुंह खोलना, और लेफ्ट, राइट और ऊपर देखना शामिल है. कैमरा एक्शन में होमपेज पर जाना, बैक स्क्रोल और फॉरवर्ड और सेलेक्ट करना शामिल है. जेसचर कितना सेंसिटिव होगा, यूज़र्स ये भी सेलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि ये फीचर एडिशनल बैटरी का भी इस्तेमाल करेगा. यानी कि ये फीचर आपके फोन की बैटरी को जल्दी ड्रेन कर देगा.

फिलहाल सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा

यह फीचर उन लोगों के लिए स्विच एक्सेस टूल के तहत पाई जा सकती है जिनके पास Android 12 एक्सेसिबिलिटी सूट का वर्जन 12.0.0 है. चेहरे के हावभाव के आकार और अवधि को भी कस्टमाइज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: आपके स्मार्टफोन में छिपे हैं ये कमाल के फीचर्स, अगर आपको नहीं पता है तो जान लीजिए

Tags

Share this story