Android 13 TV: अपने स्मार्ट टीवी को बनाएं और भी ज्यादा स्मार्ट! जानें क्या है प्रोसेस

 
Android 13 TV: अपने स्मार्ट टीवी को बनाएं और भी ज्यादा स्मार्ट! जानें क्या है प्रोसेस

Android 13 TV: आज के दौर में स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट वॉच और स्मार्ट टीवी भी लोगों को खूब भा रही है. इसलिए अपने टीवी को स्मार्ट बनाने के चक्कर में पुरानी टीवी को एक्सचेंज करके स्मार्ट टीवी की तरफ बढ़ रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या आपकी टीवी में एंड्रॉइड 13 चलता है? अगर नहीं तो आज ही गूगल में नये सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लें और अपनी टीवी में एंड्रॉइड 13 का मजा उठाएं.

कैसे अपडेट करें Android 13 TV

गूगल पावर्ड स्मार्ट टीवी मॉडल्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के बाद नए कस्टमाइजेशन की जरूरत होगी. इसके बाद आपके टीवी में एंड्रॉइड 13 अपटेड हो जाएगा. गूगल ने आधिकारिक रूप से एंड्रॉइड 13 OS TV लॉन्च किया है. लेटेस्ट अपडेट के साथ टीवी में कई तरह के फीचर्स जुड़ जाएंगे. ढेरों नए फीचर्स में UI का भी बदलाव देखने को मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

एंड्रॉइड 13 OS अपडेट होने के बाद आपकी टीवी का ऑडियो और वीडियो क्वालिटी का अनुभव बढ़ जाएगा. इसमें स्ट्रीमिंग ऐप्स के जरिए एक्सटर्नल स्पीकर्स या साउंड का अनुभव अलग लेवल का हो सकता है. रिफ्रेश रेट HDMI सोर्स डिवाइस के जरिए कंट्रोल करने का ऑप्शन भी मिलेगा.

Android 13 TV: अपने स्मार्ट टीवी को बनाएं और भी ज्यादा स्मार्ट! जानें क्या है प्रोसेस
TV

प्राइवेसी का कौन सा फीचर है इनबिल्ट

स्मार्ट टीवी यूजर्स को नए फीचर के तौर पर हार्डवेयर म्यूट स्विच भी दिया जाएगा. उसकी मदद से बेहतर प्राइवेसी मिलेगी और यूजर्स माइक्रोफोन का एक्सेस कंट्रोल कर सकेंगे. इसका ये मतलब है कि टीवी इस्तेमाल ना होने पर ऑडियो रिकॉर्ड नहीं होगा. इस तरह से बिल्ट इन कैमरा के साथ आने वाले टीवी में कैमरा का ऐक्सेस भी ब्लॉक किया जा सकता है. बता दें जो टीवी एंड्रॉइड 12 पर काम करते हैं कुछ हफ्तों के बाद उन्हें एंड्रॉइड 13 का अपडेट खुद ब खुद ही मिलने लगेगा.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 Ultra: शाओमी के 5G फोन में मिलेगा ऑटोफोकस! जानें कौन से फीचर हुए लीक

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story