Android 14 Update: सैमसंग के इन स्मार्टफोन पर मिलेगा केवल सिक्योरिटी अपडेट, जानें डिटेल्स

 
Android 14 Update: सैमसंग के इन स्मार्टफोन पर मिलेगा केवल सिक्योरिटी अपडेट, जानें डिटेल्स

Android 14 Update: अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. सैमसंग गैलेक्सी Android 14-based One UI 6 अपडेट को कुछ ही स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए पेश करेगा. नया अपडेट नए Galaxy S23 series के लिए लाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी के 3 साल पुराने हैंडसेट डिवाइस को भी नया अपडेट मिल सकता है. गूगल इस नए अपडेट को पेश करने की तैयारियों में है. नए अपडेट के साथ यूजर के लिए नए सुधारों के साथ-साथ नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी के कुछ स्मार्टफोन डिवाइस में यूजर्स को Android 14 बेस्ड नया अपडेट नहीं मिलेगा.

सैमसंग गैलेक्सी ने अपने यूजर्स के लिए बीते साल ही Android 13 बेस्ड One UI 5.0 अपडेट रोलआउट किया था. अभी तक टेक कंपनी गूगल ने अपने नए मेजर ओएस अपडेट को रिलीज नहीं किया है. एंड्रॉइड 13 अपडेट में बैटरी लाइफ भी सुधार किया गया था. इस अपडेट के साथ यूजर्स को उनके डिवाइस में स्पेस बचाने की सुविधा भी पेश की गई थी.

WhatsApp Group Join Now

Android 14 Update किन स्मार्टफोन पर नहीं मिलेगा?

सैमसंग गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+, गैलेक्सी S20 अल्ट्रा, गैलेक्सी S10 लाइट, and गैलेक्सी S20 FE के लिए एंड्रॉइड 14 अपडेट नहीं लाया जा रहा है. यही नहीं, कंपनी के फोल्डेबल हैंडसेट भी इस लिस्ट में शामिल रहेंगे. Galaxy Z series के तहत आने वाले डिवाइस Samsung Galaxy Z Fold 2 और Galaxy Z Flip में भी नया अपडेट नहीं मिलेगा.

Galaxy S20 series, S20 FE, Galaxy S10 Lite जैसे मॉडल्स में नया अपडेट नहीं देखा जा सकता है. इन मॉडल्स के लिए केवल सिक्योरिटी अपडेट ही पेश हो सकते हैं. गैलेक्सी Note 10 Lite और Note 20 series में अपडेट पेश नहीं होने की रिपोर्ट है. A Series में Samsung Galaxy A22, Galaxy A32, Galaxy A51, Galaxy A71 और गैलेक्सी टैबलेट में भी नया अपडेट देखने को नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: OPPO Reno 8T: फ्लिपकार्ट पर 5% कैशबैक के साथ मिल रहा ओपो का ये फोन, जानें ऑफर

Tags

Share this story