Anti Glare Laptop: पॉप अप कैमरा फीचर के साथ आ गया एंटी ग्लेयर लैपटॉप, जानें खासियत

 
Anti Glare Laptop: पॉप अप कैमरा फीचर के साथ आ गया एंटी ग्लेयर लैपटॉप, जानें खासियत

Anti Glare Laptop: अगर आप एक बजट लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो ये लैपटॉप की लिस्ट आपके काम की है. बाजार में महंगे लैपटॉप खूब हैं लेकिन बजट सेगमेंट में बहुत कम बचे हैं. अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन पर एक्स्ट्रा लाइट पड़ने पर वजुअल क्लीन दिखाई नहीं देता है. इसलिए आज हम आपके लिए एंटी ग्लेयर वाले कुछ बेहतरीन लैपटॉप लाए हैं. जिसमें आप वर्क, स्टडी, एंटरटेनमेंट और मल्टीटास्किंग भी आसानी से कर सकते हैं. ये लैपटॉप लुक और डिजाइन में भी काफी शानदार हैं. इन लैपटॉप में आपको हैवी स्टोरज और RAM दिया जा रहा है. बजट रेंज में लेनोवो, एचपी और ऑनर के लैपटॉप काफी अच्छे साबित होते हैं.

Anti Glare Laptop की क्या है रेंज

Lenovo V15 Intel Celeron N4020: यह लैपटॉप 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. यह लैपटॉप काफी स्लिम और स्लीक भी है. इस लैपटॉप को यूजर्स ने भी बढ़िया बताया है. ये लैपटॉप 15.6 इंच के एचडी एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ आ रहा है. जिसमें 220 nits की पीक ब्राइटनेस भी दी जा रही है. यह लैपटॉप काफी अच्छी क्वालिटी वाला है. इस लैपटॉप का वजन भी काफी कम है. इसकी कीमत 19,990 रूपए है.

WhatsApp Group Join Now

HP 14s, 11th Gen Intel Core i3: यह लैपटॉप बिल्ट इन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट के साथ आ रहा है. जिससे आप लैपटॉप को अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं. यह लटोप 14 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. इस लैपटॉप में 11th जनरेशन इंटेल कोर i3-1115G4 का प्रोसेसर भी दिया गया है. जो हैवी वर्क भी स्मूद और आसान बना सकता है. इस लैपटॉप का डिजाइन भी अट्रैक्टिव है. इसकी कीमत 37,490 रूपए है.

Honor MagicBook 15: यह लैपटॉप लॉन्ग लास्टिंग और ड्यूरेबल प्लेटाइम वाला है. इस लैपटॉप में 65W टाइप सी फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. जिससे आप इसे कम समय में चार्ज भी कर सकते हैं. यह फुल एचडी आईपीएस एंटी ग्लेयर डिस्प्ले वाला कमाल का लैपटॉप है. इस लैपटॉप में 2 इन 1 फिंगरप्रिंट पावर बटन दिया गया है. जिससे आप लैपटॉप को ज्यादा सिक्योर रख सकते हैं. यह लैपटॉप अल्ट्रा थिन और लाइटवेट भी है. इसकी कीमत 39,990 रूपए है.

इसे भी पढ़ें: Fire Boltt Smartwatch: आवाज से कंट्रोल होने वाली स्पेशल स्मार्टवॉच ने बाजार में दी दस्तक, जानें फीचर्स

Tags

Share this story