Anti Suicide Fan: यह पंखा नहीं करने देगा आत्महत्या! फंदा लगाते ही बजेगा अलार्म, जानें खासियत

 
Anti Suicide Fan: यह पंखा नहीं करने देगा आत्महत्या! फंदा लगाते ही बजेगा अलार्म, जानें खासियत

Anti Suicide Fan: ज्यादातर लोग खुदकुशी करने के लिए पंखे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्रों ने एक ऐसा कमाल का सीलिंग फैन रॉड का इंवेंशन किया है की इस पर फंदा लगाते ही एक अलार्म बज जाएगा और यह अलर्ट कर देगा। उत्तर प्रदेश गोरखपुर के आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने यह स्मार्ट वायरलेस एंटी स्यूसाइड सीलिंग फैन रॉड का आविष्कार किया है, जोकि एक बेहतरीन लाइफ़सेवर इन्वेंशन है। इसको डिवेलप करने का श्रेय टीम में शामिल बीटेक कंप्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर के छात्र अविनाश, वरुण, अनुराग पांडे, अनुप्रास गौतम को जाता है।

टीम में शामिल वरुण ने बताया कि यह डिवाइस ट्रांसमीटर सेंसर पर बेस्ड है। इस एंटी सुसाइड फैन में लगे ट्रांसमीटर सेंसर स्प्रिंग पर अगर 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन का दबाव पड़ता है तो पंखा नीचे आ जाता है और 100 मीटर तक दूर रखें रिसीवर तक अलार्म के साथ रूम नंबर की जानकारी भेज देता है।

WhatsApp Group Join Now

Anti Suicide Fan कैसे करता है काम

इस फैन का रिसीवर होटल या गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के पास लगा होगा ताकि इस तरह की घटना को समय रहते रोका जा सके। होटल या गेस्ट हाउस के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचकर खुदकुशी करने वाले व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। छात्रों ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में 1 महीने का समय लगा और मात्र ₹750 का मामूली खर्च आया है।

इस डिवाइस का कंट्रोल पैनल किसी भी जगह इंस्टॉल किया जा सकता है ताकि घटना के समय तुरंत उस जगह पहुंच कर उसे रोका जा सके। यह डिवाइस पूरी तरह वायरलेस तकनीक पर आधारित है। छात्र अविनाश ने बताया कि Anti Suicide Fan प्रोजेक्ट को बनाने के लिये high frequency ट्रांसमीटर, रिसिवर, फैन रॉड, 9V बैटरी, अलार्म indicator, का इस्तेमाल किया गया है।

आत्महत्या से लोगों को बचाएगा ये फैन

आईटीएम कॉलेज के निदेशक डॉ. एन के सिंह ने बताया हमारे छात्रों द्वारा बनाये गये Anti suicide fan डिवाइस से सिलिंग फैन से खुदखुशी करने वाले लोगों की जान बचाई जा सकेगी। आपको बता दें कि हर साल लगभग 50,000 से ज्यादा लोग सीलिंग फैन से लटक कर आत्महत्या कर लेते हैं। इस प्रोजेक्ट को जल्द ही स्टार्टअप के तहत बाजार में लाया जाएगा जिससे कि लोगों की जान बचाई जा सके।

आपकी जानकारी में यह भी डाल दें कि भारत में हर वर्ष आत्महत्या करने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। एनसीआरबी की एक रिपोर्ट की माने तो भारत में 2021 में कुल 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की थी। यह संख्या साल 2020 में 1,53,052 थी। यानी कि वर्ष 2021 में 2020 की तुलना में 7.2% की वृद्धि हुई है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि हर साल आत्महत्या करने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

इसे भी पढ़ें: Noise ColorFit Vision 3: 150 से अधिक वॉचफेस और मैटेलिक फिनिशिंग में आ गई नॉइस की स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Tags

Share this story