Apple ने अपने अपकमिंग USB-C Power Adapter की जानकारी गलती से की लीक ! इन डिटेल्स का हुआ खुलासा

 
Apple ने अपने अपकमिंग USB-C Power Adapter की जानकारी गलती से की लीक ! इन डिटेल्स का हुआ खुलासा

Apple USB-C Power Adapter  : Apple अपने USB-C Power Adapter का एक नया वर्जन लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है और इस बार दो USB टाइप-C पोर्ट के साथ. हाँ ! कंपनी ने गलती से लीक यह जानकारी लीक कर दिया कि यह 35W डुअल-पोर्ट USB-C चार्जर पर काम कर रहा है. तो आइए एक नज़र डालते हैं कि हम Apple के इस अपकमिंग चार्जर के बारे में क्या डिटेल्स लीक हुई है.

इस 35W डुअल-पोर्ट USB-C चार्जर का उल्लेख सबसे पहले एक सपोर्ट डॉक्यूमेंट में देखा गया था, जिसे तब से Apple की वेबसाइट से हटा लिया गया है. लेकिन एक वेबसाइट इस अप्रकाशित प्रोडक्ट डिटेल्स के नाम का स्क्रीनशॉट लेने में सक्षम था.

अब, उस प्रोडक्ट को लेकर कोई उल्लेख नहीं था कि इसे किसके साथ बंडल फॉर्म में सेल किया जाएगा या अलग से बेचा जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि, एक 35W डुअल-पोर्ट चार्जर Apple यूजर्स को एक ही समय में कई डीवाईसेज़ को चार्ज करने में सक्षम करेगा. इसका मतलब है कि आप अपने iPhone और Apple वॉच को एक साथ चार्ज कर पाएंगे. आप इस चार्जर का यूज करके अपने Macbook Air या iPad को भी चार्ज कर सकते हैं.

हालांकि यह सब ही साड़ी लीक जानकारी नहीं है. कुछ रिपोर्टों में इस 35W ड्युअल USB-C पोर्ट पावर एडॉप्टर को Apple का पहला GaN चार्जर बताया जा रहा है.

Apple एनालिस्ट मिंग-ची कू ने 2022 में इसके आने का संकेत दिया था. अब केवल दो चीजें जानना बाकी हैं, इस डुअल-पोर्ट चार्जर की कीमत और उपलब्धता की तारीख. उम्मीद है इसको लेकर भी कोई लीक रिपोर्ट जल्द सामने आएगी.

यह भी पढ़ें : iPhone का डुप्लीकेट लगने वाले स्मार्टफोन Honor Play 6T की मार्किट में हुई एंट्री, जानें कितने दमदार है इसके फीचर्स और स्पेक्स

Tags

Share this story