चार साल बाद सैमसंग को पछाड़कर, फिर बनी Apple नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी, रिपोर्ट में दावा

 
चार साल बाद सैमसंग को पछाड़कर, फिर बनी Apple नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी, रिपोर्ट में दावा

दिग्गज टेक कंपनी Apple चार साल बाद एक बार फिर टॉप स्मार्टफ़ोन वेंडर के रूप में उभर कर आ गई है. गार्टनर की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने  2020 की चौथी तिमाही में सैमसंग की तुलना में अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं. Apple अधिक iPhones बेच रही है और अधिक लाभ कमा रही है, जो कि दक्षिण कोरियाई प्रमुख सैमसंग के लिए बुरी खबर है. 

2020 में सैमसंग ने कुल 255.7 मिलियन यूनिट्स शिप कीं और कुल 19 फीसदी मार्केट शेयर पर कब्जा कर लिया. पिछले साल की तुलना में यह मार्केट शेयर 14 फीसदी कम है. गुरुवार को आई एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया. सैमसंग ने फेस्टिव क्वार्टर यानी अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कुल 62.5 मिलियन यूनिट्स बाजार में उपलब्ध कराईं. मिड से बजट दाम में आने वाले गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन्स ने सैमसंग की परफॉर्मेंस बड़ी योगदान दिया.

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की चौथी तिमाही में एपल ने 79.9 मिलियन यानी करीब 7.9 करोड़ iPhone बेचे हैं, जबकि सैमसंग के कुल स्मार्टफोन की बिक्री 62.1 मिलियन यानी करीब 6.29 करोड़ रही है. इस दौरान एपल की स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी 20.8 फीसदी, जबकि सैमसंग की 16.2 फीसदी रही है. रिपोर्ट में साफतौर पर कहा गया है कि आईफोन 12 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले सैमसंग टॉप पर था लेकिन आईफोन 12 की रिकॉर्डतोड़ बिक्री ने सैमसंग से नंबर-1 का ताज छीन लिया है.

ये भी पढ़ें: Amazon Fab Phones Fest Sale 2021 में स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, आप भी उठाएं ऑफर का लाभ

Tags

Share this story