बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आ गया Apple Homepod, मिसिंग डिवाइस भी ढूंढ निकलेगा ये होमपॉड, जानें फीचर्स

 
बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आ गया Apple Homepod, मिसिंग डिवाइस भी ढूंढ निकलेगा ये होमपॉड, जानें फीचर्स

Apple Homepod: ऐपल यूजर्स काफी समय से एक ऐसे साउंड की डिमांड कर रहे थे जो आसानी से कहीं भी ले जाया जा सके और उठाने में भी हल्का हो. ऐपल ने इसी तर्ज पर बेहतरीन होमपॉड पेश किया है. कंपनी ने इस स्मार्ट डिवाइस में कई खास तरह के फीचर्स जोड़े हैं.

नया होमपॉड बेहतर साउंड इफैक्ट के साथ लाया गया है. नया होमपॉड पुराने से ज्यादा बेहतर साउंड इफेक्ट के साथ आया है. नए होमपॉड को कंपनी ने रूम सेंसिग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. डिवाइस में टेम्प्रेचर मेंटेन होने पर फैन को ऑटोमेटिकली बंद करने की सुविधा भी मिलती है.

Apple Homepod की क्या है खासियत

इसको एडवांस्ड ऑडियो फीचर के साथ पेश किया गया है. यह साउंड को आस-पास के वातावरण के हिसाब से मैनेज करता है. कंपनी ने अपनी ऐपल वॉच सीरीज 7 में इस्तेमाल की गई S7 चिप को सॉफ्टवेयर और सिस्टम सेंसिग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसमें टेम्प्रेचर और ह्यूमिडिटी सेंसर फीचर जोड़ा है.

WhatsApp Group Join Now
बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आ गया Apple Homepod, मिसिंग डिवाइस भी ढूंढ निकलेगा ये होमपॉड, जानें फीचर्स
Apple Homepod

अगर ऐपल का आईफोन या आपकी वॉच मिसिंग है तो होमपॉड की मदद से आप ढूंढ सकते हैं. इसकी मदद से यूजर अपने दूसरे मिसिंग ऐपल डिवाइस को खोज सकते हैं. होमपॉड के खास फीचर की मदद से खोए हुए ऐपल डिवाइस में साउंड प्ले करने की सुविधा मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 12 Pro: आज नहीं उठाया फायदा तो कहीं हाथ निकल ना जाए ये Sale! जानें क्या है डील

Tags

Share this story