Apple iPhone 15: जबरदस्त लुक और नए रंग के साथ आ रहा नया आईफोन 15, जानें कब तक होगा लॉन्च
Apple iPhone 15: Apple जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन आईफोन 15 (iPhone 15) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकता है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को गुलाबी रंग में बाजार में उतार सकती है. इसके साथ ही नए iPhone 15 में कई नए फीचर्स भी प्रदान कराए जा सकते हैं. इसमें एक नया प्रोसेसर, एक बेहतर कैमरा और एक बड़ी स्क्रीन भी देखने को मिल जाएगी. हालांकि कंपनी ने अपने इस फोन की आधिकारीक लॉन्चिंग घोषणा अभी तक नहीं की है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
Apple iPhone 15
आपको बता दें कि iPhone 15 Pro को पहले से ही ग्रे टोन के साथ एक गहरे नीले रंग में उपलब्ध होने ही बात कही जा रही थी. अब माना जा रहा है कि कंपनी इसे नीले रंग और गुलाबी रंग के साथ मार्केट में उतारा जाएगा.
Apple iPhone 15 Updated Features
अब आपको बता दें कि नए iPhone 15 Pro का डिजाइन iPhone 14 Pro जैसा ही हो सकता है. इस स्मार्टफोन में म्यूट स्विच के साथ मल्टी-फंक्शन म्यूट बटन प्रदान कराए जा सकते हैं. इसके साथ ही इसमें USB Type-C पोर्ट भी दिया जा सकता है. साथ ही इस फोन में आपको नया डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है.
Apple iPhone 15 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 1.50 लाख रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है. साथ ही इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Tecno Pova Neo 3 7000mAh की तगड़ी बैटरी और Helio G85 SoC प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स