Apple iPhone 15 Series: डॉयनेमिक आईलैंड के साथ लॉन्च हुया नया आईफोन 15, जानें कितनी है कीमत

 
Apple iPhone 15 Series

Apple iPhone 15 Series: Apple ने अपने इवेंट Wanderlust में नई स्मार्टवॉच के साथ ही एप्पल आईफोन 15 सीरीज (Apple iPhone 15 Series) को भी लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन को डॉयनेमिक आईलैंड के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा डायनेमिक आईलैंड को पहले के मुकाबले काफी बेहतर बनाया गया है. इतना ही नहीं कंपनी ने iPhone 15 Series के साथ सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया है. साथ ही इस सीरीज को डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट मिलता है.

Apple iPhone 15 Series

आपको बता दें कि कंपनी ने एप्पल ने आईफोन 15 (iPhone 15), आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus), आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) को लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस फोन के सीरीज के साथ कंपनी ने 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस उपलब्ध कराई है. वहीं इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस सीरीज में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया है. इसके अलावा इसमें 2एक्स टेलीफोटो लेंस भी मिलता है. इस सीरीज में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ दो 12 मेगापिक्सल के लैंस भी देखने को मिल जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही आईफोन 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं iPhone 15 Plus के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही इसमें स्मार्ट एचडीआर और 4के सिनेमैटिक मोड भी उपलब्ध कराया गया है.

प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में A16 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने वायरलेस तकनीक भी प्रदान कराई है जिसकी मदद से यूजर दूसरे आईफोन के साथ फाइल्स को आसानी से शेयर कर सकेंगे. कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी ने इसमें टाईप-सी पोर्ट और वायरलेस कनेक्टिविटी प्रदान कराई है.

Apple iPhone 15 Pro and Pro Max

कंपनी ने iphone 15 pro के साथ टाइटेनियम डिजाइन प्रदान कराया है. वहीं ये कंपनी का सबसे हल्का मॉडल भी माना जा रहा है. iphone 15 pro में कंपनी ने 6.1 और iphone 15 pro max में कंपनी ने 6.7 इंच की डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने iPhone 15 Pro Max के साथ A17 PRO बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर प्रदान कराया है.

ये दुनिया का पहला 3 नैनोमीटर वाला प्रोसेसर माना जा रहा है. साथ ही इसे तीन नैनोमीटर प्रोसेस पर बनाया गया है. इसके साथ ही इसमें एक न्यूरल इंजन दिया गया है जो पहले के मुकाबले 20 गुना तक तेज है. इतना ही नहीं iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल में कंपनी ने आईकॉनिक साइलेंट बटन को रिमूव कर दिया है. हालांकि इसके स्थान पर एक नया एक्शन बटन प्रदान कराया गया है. इस बटन की सहायता से यूजर फोन को साइलेंट करने के साथ-साथ फ्लाइट मोड जैसे कई सारे कार्यों को आसानी से कर सकेंगे.

Apple iPhone 15 Series Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने आईफोन 15 की कीमत $799 यानी करीब 66197 रुपए रखी है. वहीं आईफोन 15 प्लस की कीमत $899 यानी लगभग 74482 रुपए तय की गई है. इतना ही नहीं कंपनी ने आईफोन 15 प्रो की कीमत 999 डॉलर यानी करीब 83 हजार तो वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1199 डॉलर यानी लगभग 99 हजार रुपए तय की गई है.

 

यह भी पढ़ेंGoogle Pixel 7 Pro गूगल के इस स्मार्टफोन को बेहद सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कहां मिल रही ये तगड़ी डील

 

Tags

Share this story