Apple iPhone 15: आने वाला है ऐसा आईफोन जो अंधेरे में भी आपकी फोटो लेगा, जानें क्या है नया फीचर

 
Apple iPhone 15: आने वाला है ऐसा आईफोन जो अंधेरे में भी आपकी फोटो लेगा, जानें क्या है नया फीचर

Apple iPhone 15: दुनियाभर में Apple के स्मार्टफोन के चर्चे खूब रहते हैं. साल की शुरुआत में आईफोन 14 लॉन्च किया गया था और अब लोग Apple iPhone 15 के बारे में बातें करने लगे हैं. कंपनी भी इस मॉडल को जल्द से जल्द उतारना चाहती है लेकिन उससे पहले इससे जुड़ी कुछ बातें सामने आ गई हैं.

कब लांच होगा Apple iPhone 15

खबर के मुताबिक, सोनी सेमीकंडक्टर सॉल्यूशन ने एक इमेज सेंसर बनाई है और ऐपल के साथ दूसरे स्मार्टफोन की शिपिंग भी शुरू हो गई है. आने वाले आईफोन में एक नया सेंसर शामिल हो सकता है जो सोनी के लिए उच्च रिज़ॉल्यूशन फोटोग्राफरी के लिए बेहतरीन तकनीक होगी.

Apple iPhone 15: आने वाला है ऐसा आईफोन जो अंधेरे में भी आपकी फोटो लेगा, जानें क्या है नया फीचर
Apple

बताया जा रहा है कि इसमें एक ऐसा लेंस लगा होगा जो अंधेरे में भी तस्वीरें ले सकेगा, वीडियो बना सकेगा. ऐपल की खबरें तो अभी दूर है लेकिन इस बारे में बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन पिछले सभी मोबाइल से बेहतर होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now

आईफोन निर्माता आईफोन 15 Ultra पर क्वालकॉम के 5जी मॉडल का उपयोग कर सकता है. इसके साथ ही खबर है कि भविष्य के आईफोन मॉडल पर 5जी से कैसे जुड़ना है इसपर कोई संदर्भ नहीं किया गया है. ऐपल का अपना 5जी मॉडम उच्च प्रत्याशित होगा. आईफोन 15 की नई अपडेट अगले साल जनवरी या फरवरी में सामने आएगी.

इसे भी पढ़ें: Mi 11 Lite Price in India: लूट मच गई! भारत में एमआई का ये स्मार्टफोन हुआ बहुत सस्ता, जानें इसकी डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story