Apple iPhone: लाखों में बिकेगा टैटू आर्टिस्ट का 16 साल पुराना आईफोन! जानिए क्या है खासियत

 
Apple iPhone: लाखों में बिकेगा टैटू आर्टिस्ट का 16 साल पुराना आईफोन! जानिए क्या है खासियत

Apple iPhone: आईफोन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मार्केट वैल्यू आज भी ज्यादा है. ये 2007 का ऐपल आईफोन है, जिसे एक टैटू आर्टिस्ट द्वारा नीलामी के लिए रखा गया है. उम्मीद है कि इसे 50,000 डॉलर (करीब 41 लाख रुपये) तक की बोली मिल जाएगी. विंटेज आईफोन मॉडल्स की बिक्री भी हैरान कर देने वाली कीमतों में होती है. ऐसे मॉडल्स को शौकिया लोग रखना पसंद करते हैं. इनकी बिक्री किसी एंड्रॉयड फोन की तुलना में ज्यादा कीमत में ही होती है. अगर अनुमानित कीमत यानी करीब 41 लाख रुपये में इसकी बिक्री होती है. तो इतने पैसे में भारत में वह भारत में अच्छी कंडीशन में सेकेंड हैंड Mercedes-Benz SUV खरीद सकती हैं.

ग्रीन ने कहा कि उन्होंने 2019 में भी इसे सेल करने पर विचार किया था. हालांकि, तब इसकी अनुमानित कीमत $5,000 (लगभग 4 लाख रुपये) आंकी गई थी. ऐसे में उन्होंने इसे कुछ और समय बाद सेल करने का फैसला किया. फर्स्ट जनरेशन iPhone को 2007 में जून में लॉन्च किया गया था. इसे $599 (लगभग 47,920 रुपये) में लॉन्च किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Apple iPhone: लाखों में बिकेगा टैटू आर्टिस्ट का 16 साल पुराना आईफोन! जानिए क्या है खासियत
iphone

Apple iPhone के पुराने से हैंडसेट की कैसे बढ़ी कीमत?

ये आईफोन मिंट कंडीशन में है. इस फोन को कभी भी रिटेल बॉक्स के बाहर नहीं निकाला गया है. यहां तक कि पैकेजिंग बॉक्स का प्लास्टिक कवर भी इस पर लगा हुआ है. साल 2007 के इस आईफोन को कॉस्मेटिक टैटू आर्टिस्ट Karen Green को उनके दोस्त ने 2007 में नई जॉब लगने पर गिफ्ट के तौर पर दिया था. Karen को गिफ्ट में iPhone का 8GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया था.

Apple iPhone: लाखों में बिकेगा टैटू आर्टिस्ट का 16 साल पुराना आईफोन! जानिए क्या है खासियत
iphone

उनके पास Verizon के साथ तीन फ़ोन लाइन्स थीं. लेकिन, ओरिजनल iPhone केवल AT&T के साथ कंपैटिबल था. ऐसे में उन्होंने उस फोन को कभी खोला हीं नहीं, इसलिए ये अभी तक मिंट कंडीशन में ही है. इस नीलामी की शुरुआत 2 फरवरी को हुई थी और इसे LCG ऑक्शन द्वारा कंडक्ट किया जा रहा है. ये नीलामी 19 फवरी को खत्म होगी.

इसे भी पढ़ें: Jio OTT Plans: अब पूरे साल फ्री में चलाएं Netfilx और Prime वीडियो, जानें प्लान

Tags

Share this story