नए iOS 16 से ऐपल iPhones को मिलेंगे नए दमदार फीचर्स,देखें पूरी डिटेल्स

 
नए iOS 16 से ऐपल iPhones को मिलेंगे नए दमदार फीचर्स,देखें पूरी डिटेल्स

Apple WWDC: ऐपल वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के पहले ही दिन ऐपल ने इवेंट में नेक्स्ट जेनरेशन iOS 16 सॉफ्टवेयर पेश कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि नया iOS 16, आईफोन 8 और उससे ऊपर के सभी लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा. ये नया सॉफ्टवेयर आईफोन में कई तरह के नए फीचर्स लाया है. Apple के नए आईफोन सॉफ्टवेयर (iPhone software) iOS 16 में नई लॉक स्क्रीन शामिल होगी, जिससे यूजर्स को पर्सनलाइज्ड फीचर और विजेट देखने की सुविधा मिलेगी.

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट क्रेग फेडेराइट ने कहा, लाइव एक्टिविटीज (Live Activities) नाम के फीचर से एनबीए गेम या एक उबर राइड जैसे इवेंट्स या एक्टिविटीज पर नजर रखना आसान हो जाएगा. इसमें यूज़र्स के लिए परिवार के लोगों के साथ फोटो के कलेक्शन को शेयर करने को आसान बनाने के लिए एक नया आईक्लाउड (iCloud) शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी सेक्शन भी ऐड किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
नए iOS 16 से ऐपल iPhones को मिलेंगे नए दमदार फीचर्स,देखें पूरी डिटेल्स
credit : unsplash

इन घोषणाओं में एक खास अपडेट शामिल है, जिससे यूजर्स पहले से भेजे जा चुके या नहीं भेजे गए मेसेज को एडिट कर सकेंगे. इसके अलावा ऐपल पे को एक नया ‘Pay Later’ फीचर भी मिलेगा और लोग अब बिना किसी अडिशनल शुल्क के बिल को चार बराबर भुगतानों में बांट सकेंगे.

Watch OS9 में भी आए कई खास फीचर्स

आखिर में बात करें Watch OS 9 की तो ऐपल ने दुनियाभर में watchOS 9 की पेशकश की है. इस सॉफ्टवेटर अपडेट के ज़रिए ऐपल वॉच में स्लीप ट्रैकिंग और AFib (एट्रियल फिबरिलेशन) और हिस्ट्री ट्रैकिंग फीचर मिलेगा.

ये भी पढ़ें : 1 जून से बदल रहे हैं ATM, Apple, और Amazon के ये नियम, जल्दी जानें

Tags

Share this story