iPhone 13 का इंतजार हुआ खत्म! धांसू फ़ीचर्स के साथ लॉन्च हुई सीरीज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

 
iPhone 13 का इंतजार हुआ खत्म! धांसू फ़ीचर्स के साथ लॉन्च हुई सीरीज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Apple Launching Event live 2021: गैजट के फैंस को जिसका इंतजार रहता है वो घड़ी आ ही गई. दरअसल बीते दिन Apple ने अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 13 Series को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत चार नए स्मार्टफोन- iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone Pro Max को लॉन्च किया गया है. लॉन्च से पहले इस डिवाइस को लेकर कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं. वहीं यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर iPhone 13 से पर्दा उठा दिया है.

ये है कीमत

कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग (California Streaming) इवेंट मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे शुरू हुआ. टिम कुक ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च की. iPhone 13 और iPhone 13 mini का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 5.4 इंच है. iPhone 13 mini की शुरुआती कीमत 699 डॉलर और iPhone 13 की कीमत 799 डॉलर यानि करीब 58,800 रुपये है. दोनों फोन के शुरुआती वेरिएंट अब 64GB के बजाय 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं. गौरतलब है भारत में इनकी सेल 17 सितंबर से शुरू होगी और रिटेल स्टोर पर 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे.

WhatsApp Group Join Now

नए iPhone 13 और 13 mini मॉडल IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते है। ये पांच नए कलर में उपलब्ध हैं - पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड. कंपनी ने इनके एंटीना लाइनों के लिए प्लास्टिक की पानी की बोतलों को रिसाइकिल किया है. वहीं, दोनों प्रो मॉडल्स को चार नए कलर - ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू में लॉन्च किया गया है.

https://twitter.com/Apple/status/1437852188445851650?s=20

iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स

सभी चार नए iPhone मॉडल Apple के नए A15 Bionic चिपसेट से लैस आते हैं. कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट लीडिंग प्रतियोगियों की तुलना में 50 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्मेंस देता है. आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में चार-कोर जीपीयू के साथ A15 बायोनिक है, जबकि आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में पांच-कोर वाला जीपीयू है. Apple ने वादा किया है कि iPhone 13 mini और iPhone 13 Pro पर पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा, जबकि iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप प्राप्त होगा.

आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी 256GB से अधिक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होने वाले पहले नॉन-प्रो आईफोन हैं, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 1TB तक के स्टोरेज के साथ आने वाले पहले आईफोन हैं. इन चारों का स्क्रीन साइज़ iPhone 12 मॉडल्स के समान है, लेकिन नॉच को 20 प्रतिशत कम किया गया है. iPhone 13 का 5.4-इंच, iPhone 13 mini का 6.1-इंच और iPhone 13 Pro व iPhone 13 Pro Max का डिस्प्ले पहले से बेहतर ब्राइटनेस से लैस आता है, हालांकि केवल Pro और Pro Max मॉडल में ही Apple का ProMotion 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर मिलता है. प्रो और प्रो मैक्स मॉडल रिफ्रेश रेट को 10 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ तक स्केल कर सकते हैं.

जानें कैमरे की खासियतें

Apple iPhone 13 के कैमरे में कई बदलाव हुए हैं. इनमें मिनी और रेगुलर वर्जन दोनों के लिए लो लाइट परफॉर्मेंस शामिल है. खास बात यह कि कैमरे में एक नया सिनेमैटिक मोड है, जो सब्जेक्ट के हिलने पर भी सब्जेक्ट को फोकस में रखेगा. फोकस सब्जेक्ट पर रहता है, जबकि बाकी बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है. यह वीडियो के लिए पोर्ट्रेट मोड है. यह डॉल्बी विजन एचडीआर में शूट होता है, जो एक स्पेशल कस्टम सेंसर द्वारा सक्षम है.

ये भी पढ़ें: Whatsapp चैट का बैकअप Google Drive में कैसे लें? जानिए पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story