Apple ने अब तक की सबसे दमदार Smart Watch की ये सीरीज की लॉन्च, जानें शानदार फिचर्स और कीमत

 
Apple ने अब तक की सबसे दमदार Smart Watch की ये सीरीज की लॉन्च, जानें शानदार फिचर्स और कीमत

Apple: इंतजार खत्म करते हुए अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी देते हुए Apple के अनेकों शानदार प्रोडक्ट का लॉन्च कर दिया है. इसी क्रम में Apple ने लेटेस्ट और प्रीमियम ऐपल स्मार्टवॉच को भी लॉन्च कर दिया है. आइए आपको Apple Watch की खूबियों और कीमत के बारे में बताते हैं.

Apple Watch Ultra

ऐपल वॉच नई डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस (L1 और L5) पर काम करती है जिसे लेकर ऐपल का दावा है कि ये सबसे ज्यादा सही जीपीएस ऑफर करती है. अगर किसी भी यूजर को किसी भी तरह की हेल्प की जरूरत हो तो ये वॉच लाउड सिग्नल देने में सक्षम है. कंपनी का कहना है कि आप इस वॉच को डीप डाइविंग सेशन जैसे कि scuba diving करते वक्त भी अपने साथ ले जा सकते हैं.ऐपल वॉच अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 799 डॉलर तय की है. उपलब्धता की बात करें तो इस वॉच की बिक्री 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

Apple

Apple ने अब तक की सबसे दमदार Smart Watch की ये सीरीज की लॉन्च, जानें शानदार फिचर्स और कीमत

Apple Watch Ultra फीचर्स

ऐपल वॉच अल्ट्रा में बड़ी डिस्प्ले के साथ 49mm केस दिया गया है. इसके अलावा अलग से एक एक्शन बटन भी मिलेगा. वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए दो स्पीकर्स दिए गए हैं. इस वॉच का हर वेरिएंट सेल्युलर सपोर्ट करता है. बैटरी की बात करें तो इस वॉच के साथ ग्राहकों को 36 घंटे का बैकअप मिलेगा, ये वॉच 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है.

पानी की गहराई होगी चेक

नई ऐपल वॉच इतनी ज्यादा हाई टेक है कि इसमें मौजूद नए सेंसर की मदद से यूजर्स डाइविंग के दौरान पानी का तापमान व पानी की गहराई आदि को चेक कर सकते हैं. इसी अलावा पानी में स्मार्टवॉच को बटन की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही इस डिवाइस में जीपीएस की मदद से लोकेशन सेव होती रहेगी और सबसे खास बात तो यह है कि इसे ट्रैक किया जा सकेगा और ये फीचर सुरक्षा के मद्देनजर दिया गया है.

Apple Watch SE 2022 Price और फीचर्स

बता दें कि नई ऐपल वॉच एसई 2022 वर्जन को नए कलर्स और रीडिजाइन बैककेस के साथ उतारा गया है. इस लेटेस्ट वॉच में भी आपको 8 सीरीज वाले कुछ खास फीचर्स मिलेंगे जैसे कि क्रैश डिटेक्शन आदि. इस वॉच को फास्ट एस8 चिपसेट के साथ लाया गया है. कीमत की बात करें तो जीपीएस वर्जन की कीमत 249 डॉलर और सेल्युलर वर्जन की कीमत 299 डॉलर तय की गई है. उपलब्धता की बात करें तो ऐपल वॉच एसई 2022 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी.

Apple Watch Series 8 Price

जीपीएस वर्जन की कीमत 399 डॉलर तो वहीं सेल्युलर वर्जन की कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी. आज से ही ये लेटेस्ट वॉच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें : इंतजार हुआ खत्म: Apple IPhone 14 और IPhone 14 Plus लॉन्च, भारत में कब से कितनी कीमत में मिलना होगा शुरू, जानें

Tags

Share this story