Apple New AirPods: डिस्प्ले वाले चार्जिंग केस के साथ आ गया एयरपॉड्स, जानिए खूबी
Apple New AirPods: एयरपॉड्स में आपको काफी अच्छा BASS सुनने को मिलेगा. ऐपल के एयरपॉड्स की डिमांड काफी रहती है. कुछ लोग ऐपल के ही प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इसकी क्वालिटी में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं होता है. ये नया एयरपॉड्स यूजर्स को क्रेजी करने वाला है. इन बिल्ट टच स्क्रीन फीचर की मदद से सांग्स और कॉल्स को आप टच के थ्रू बदल सकते हैं. अक्सर लोग कहते हैं कि ऐपल के एयरपॉड्स काफी महंगे होते हैं और ये हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठे हैं. दरअसल ये प्रीमियम एयरपॉड्स होते हैं जिनकी साउंड क्वालिटी की गुणवत्ता काफी अलग होती है.
बाजार में ऐपल ने अपना बेहतरीन एयरपॉड्स पेश किया है. एयरपॉड्स के केस पर आपको बिल्ट-इन टचस्क्रीन दिया जा रहा है. म्यूजिक लवर्स अब एयरपॉड्स खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. इसकी खासियत ये है कि म्यूजिक और कॉल्स को आप बाहर से ही कंट्रोल कर सकते हैं. कंपनी ने पिछले कुछ सालों में कई बदलाव किये हैं.
Apple New AirPods की क्या है खासियत
पेटेंट में जानकारी दी गई है कि ये वायरलेस हेडफोन से यूजर्स इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस के साथ हेडफोन केस को कॉन्फ़िगर करके एक हेडफोन केस के इस्तेमाल को बढ़ाया जा सकता है. ऐपल ने नई टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने गाने को बाहर से कंट्रोल कर सकते हैं. हर किसी का सपना होता है कि ऐपल का आईफोन और एयरपॉड्स खरीदे लेकिन महंगे दाम के कारण लोग इसे ले नहीं पाते हैं.
इसी सपने को पूरा करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर तमाम बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जाते हैं जिनकी मदद से आप अपना सपना साकार कर सकते हैं. नए वर्जन में आपको चार्जिंग केस में डिस्प्ले दिखेगा. इस डिस्प्ले में आपको म्यूजिक की जानकारी मिल जाएगी. प्ले बैक कंट्रोल से आप गाने को आसानी से आगे पीछे कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Google New Smartphone: फ्लैगशिप फोन की रेंज में 10 मई को आ सकता है पिक्सल 7a स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स