Apple Store: मुंबई के बाद अब दिल्ली में खुलने जा रहा ऐपल का ब्रांड स्टोर, जानें ओपनिंग डेट

Apple Store: आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल अपने स्टोर का तेजी से विस्तार कर रही है. दिल्ली में जल्द ही अपना नया स्टोर खोलने की कंपनी प्लान कर रही है. दिल्ली के स्टोर को साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खोल जाएगा. ये 10,000 स्क्वायर फ़ीट से ज्यादा एरिया में होगा. Apple साकेत को ग्राहकों के लिए 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे से ओपन किया जाएगा. नए ऐपल स्टोर के लॉन्च की घोषणा इस महीने की शुरुआत में ऐपल द्वारा की गई थी. इसके लिए कंपनी ने मुंबई स्टोर को सराउंड करते हुए एक स्पेशल बैरिकेड को भी पेश किया था. मुंबई में 22,000-स्क्वायर फीट के इस फ्लैगशिप स्टोर को जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल पर खोला जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, पहला स्टोर Apple BKC 18 अप्रैल को मुंबई में ओपन होगा. वहीं, दूसरा स्टोर Apple साकेत 20 अप्रैल को सार्वजनिक तौर पर दिल्ली में खोला जाएगा. भारत में दो स्टोर्स मुंबई और दिल्ली में खोले जाएंगे. नया स्टोर फॉर्मेट देखने को मिलेगा. दोनों ही स्टोर्स में क्लासेस और मीटिंग्स के लिए स्पेस होगा.
Apple Store खुलने के क्या हैं बेनिफिट्स
इन नए रिटेल स्टोर्स के जरिए कंपनी को भारत में अपने व्यापार को बेहतर तरीके से बढ़ाने का मौका मिलेगा. ऐपल ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि "ग्राहकों को इन स्टोर्स पर प्रोडक्ट्स और खरीदने और ढूंढने का एक बेहतरीन अनुभव होगा." मुंबई में 22,000-स्क्वायर फीट के इस फ्लैगशिप स्टोर को जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल पर खोला जाएगा. ऐपल के दुनियाभर में 500 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स हैं.
इन दोनों ही स्टोर्स में 2017 में ऐपल द्वारा पेश किया गया नया स्टोर फॉर्मेट देखने को मिलेगा. दोनों ही स्टोर्स में क्लासेस और मीटिंग्स के लिए स्पेस होगा. साथ ही नई स्क्रीन भी होंगी. इन स्टोर्स में फोटोग्राफर्स जैसे इनोवेटिव प्रोफेशनल्स द्वारा क्लास भी ली जाएंगी. भारत भी ऐपल के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है.
इसे भी पढ़ें: Ecovacs Deebot N8+ वैक्यूम कलीनर से मिलेगी गजब की सफाई, झाड़ू-पोछा की झंझट से पाएं छुटकारा, जानें कीमत