Iphone SE 2022 होगा Apple का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

 
Iphone SE 2022 होगा Apple का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

अपनी महंगी कीमत के स्मार्टफ़ोन्स बेचने के लिए मशहूर स्मर्टफ़ोन कंपनी एप्पल जल्द ग्राहकों के बीच अपना अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन पेश करने जा रही है. बतादें iphone 13 की लॉन्चिंग के साथ ही अब iPhone मिड रेंज स्मार्टफोन iPhone SE 2022 या iPhone SE 3 के लॉन्च की खबरें भी सामने आ रही हैं.

ऐपल एनालिस्ट Ming Chi Kuo की मानें, तो यह ऐपल का सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है, जिसकी लॉन्चिंग 2022 की पहली तिमाही में संभव है. बता दें फिलहाल आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini) कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन की भारत में कीमत 69,990 रुपये है. ऐसे में अगर रिपोर्ट्स को सही मानें, तो iPhone SE 2022 की कीमत इससे काफी कम होगी. वहीं, यह 5जी फोन होने की वजह से iPhone SE 2020 से महंगा होगा, जिसकी कीमत भारत में 39,900 रुपये से शुरू होती है.

WhatsApp Group Join Now

iPhone SE 2022 स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स की माने तो नए फोन में 4.7 इंच का डिस्प्ले होगा. जिसमें प्रोसेसर अपग्रेड होगा. आइफोन एसई 2022 में सब-6GHz बैंड के साथ 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. इसमें आईफोन एसई 2020 से ज्यादा अपडेट होंगे. हालांकि एसई 2022 का डिजाइन पहले मॉडल SE 2020 जैसा होगा.

Phone SE 2020 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन डीटेल्स की बात करें तो आईफोन एसई में 4.7 इंच का Retina HD डिस्प्ले है, जो कि वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. A13 Bionic चिपसेट और 3rd Gen Neural Engine प्रोसेसर से लैस इस फोन में 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन में 1821 mAh की बैटरी है जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें: Redmi Note 9 PRO MAX को मिला Android 11-आधारित MIUI 12 अपडेट

Tags

Share this story