Apple Watch: जल्द लॉन्च होगी कपड़े के हिसाब से रंग बदलने वाली ऐपल वॉच, जानिए फीचर्स

 
Apple Watch: जल्द लॉन्च होगी कपड़े के हिसाब से रंग बदलने वाली ऐपल वॉच, जानिए फीचर्स

Apple Watch: ऐपल वॉच एक ऐसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है जो रंग बदलने का फीचर देती है. ख़ास बात ये है कि ये वॉच आपके कपड़े के हिसाब से रंग बदलेगी. इसमें रंग बदलने का नोटिफिकेशन भी मिलेगा. पेटेंट के मुताबिक कंपनी इस खास ऐपल वॉच के बैंड के लिए इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट का इस्तेमाल करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग ऐपल वॉच के रंग को आप ऐपल वॉच एप की मदद से अपने कपड़े के हिसाब से बदल सकेंगे. रंग बदलने का नोटिफिकेशन फोन पर भी मिलेगा. पेटेंट के मुताबिक कंपनी इस खास ऐपल वॉच के बैंड के लिए इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट का इस्तेमाल करेगी.

अभी तक ऐपल वॉच हेल्थ फैसिलिटी के लिए जाना जाता है लेकिन अब रंग बदलने के मामले में ये वॉच अन्य वॉच की तुलना में अब अलग दिखेगी. दावा किया जा रहा है कि बैंड को निकाले बिना ही उसके रंग को बदला जा सकेगा. यूजर्स के पास कलर को एडजस्ट करने का भी विकल्प होगा.

WhatsApp Group Join Now
Apple Watch: जल्द लॉन्च होगी कपड़े के हिसाब से रंग बदलने वाली ऐपल वॉच, जानिए फीचर्स
Apple Watch

Apple Watch के क्या होंगे फीचर्स

कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट आपको इस ऐपल वॉच में मिलने वाला है. रंग बदलने वाली एपल वॉच का पेटेंट सामने आया है. अगर आप ऐपल वॉच के दीवाने हैं तो वॉच आपको बेहद पसंद आएगी. नई वॉच के साथ तीन स्ट्रैप डिजाइन मिलेगी और प्रत्येक स्ट्रैप का एक खास रंग होगा.

स्ट्रैप का रंग सॉलिग और पैटर्न दोनों होगा. इसके साथ ब्लड शुगर मॉनिटरिंग का भी फीचर मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि शुगर चेक करने के लिए आपको नीडल की जरूरत नहीं होगी. ऐपल ने इस फीचर को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. इस फीचर के आने के बाद आप अपनी ऐपल वॉच के रंग को कस्टमाइज कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr 2023: अपकमिंग पॉपुलर रेजर फ्लिप फोन की फोटो लीक, जानिए कैसा है लुक

Tags

Share this story