Apple Watch Series 9: नई एप्पल स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, मिले कई अपडेट्स, जानें कीमत

 
Apple Watch Series 9

Apple Watch Series 9: Apple ने अपने इवेंट Wanderlust में नई स्मार्टवॉच सीरीज़ 9 (Watch Series 9) को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इसमें एक नई S9 SiP चिप दी गई है. Apple की अब तक की सबसे शक्तिशाली चिप माना जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी नई एप्पल अल्ट्रा 2 वॉच (Apple Ultra 2 Watch) को भी लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 को डबल टैप जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. यूजर डबल टैप तकनीक का उपयोग कॉल लेने/समाप्त करने और अन्य सभी प्राथमिक बटन जैसे अलार्म को स्नूज़ करने, संगीत चलाने/रोकने आदि चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. नेक्सट जनरेशन ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 बिल्कुल नए ऐप्पल सिलिकॉन के साथ आ रही है जो इसकी अविश्वसनीय क्षमताओं को शक्ति प्रदान करती है. इसमें एक न्यूरल इंजन भी दिया गया है. ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 ऐप्पल वॉच ओएस पर कार्य करेगी. इसके साथ ही ये वर्कआउट मेट्रिक्स, स्लीप स्टेज, क्रैश डिटेक्शन आदि जैसे बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगी.

Apple Watch Series 9 Specifications

आपको बता दें कि ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 में दूसरी पीढ़ी की यूडब्ल्यूबी चिप है. खासतौर पर ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 2000 निट्स की ब्राइटनेस देने में सक्षम है जो सीरीज़ 8 की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड माना जा रहा है. इसका मतलब है कि ये तेज धूप में भी आसानी से काम करने में माहिर होगी. वॉच सीरीज 8 में केवल 1000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई थी. 

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा इस नई ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसको आप अपने हाथ के इशारों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐसा फीचर है जो पिछले किसी भी मॉडल में नहीं देखा गया था. इस फीचर के तहत आप अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को दो बार टैप करके इसे प्रयोग कर सकते हैं. इसे दो बार टैप करके आप कॉल शुरू करने और समाप्त करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. Apple ने घोषणा की है कि वे Apple वॉच सीरीज़ 9 के कार्बन फ़ुटप्रिंट को प्रभावशाली 78 फीसदी तक कम करने में कामयाब रहे हैं.

इसकी बैटरी के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें एक दिन की बैटरी लाइफ दी है. एप्पल वॉच 9 सीरीज में 18 घंटों के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है. इतना ही नहीं ये वॉच ऑफलाइन सीरी काो भी सपोर्ट करती है. 

Apple Watch Series 9 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज 9 की कीमत $399 यानी करीब 33,057 रुपए रखी है. वहीं कंपनी ने Apple Ultra 2 Watch की कीमत $799 यानी लगभग 66,197 रुपए रखी है.

 

यह भी पढ़ें : Google Pixel 7 Pro गूगल के इस स्मार्टफोन को बेहद सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कहां मिल रही ये तगड़ी डील


 

Tags

Share this story