Apple Watch Ultra: सस्ती मिल रही नकली स्मार्टवॉच से रहें सावधान! जानें कैसे करें पहचान

 
Apple Watch Ultra: सस्ती मिल रही नकली स्मार्टवॉच से रहें सावधान! जानें कैसे करें पहचान

Apple Watch Ultra: अगर आपको मार्केट या ऑनलाइन साइट पर ऐपल स्मार्टवॉच अल्ट्रा 2500 रूपए में मिले तो उस पर बिलकुल भी विश्वास ना करें. नकली स्मार्टवॉच बेचकर लोग बेवकूफ बना रहे हैं. आपको बता दें कि ऐपल स्मार्टवॉच अल्ट्रा की असल कीमत 89,900 रुपये है.

जानकारी के मुताबिक, कुछ जालसाज सेम डिजाइन की नकली ऐपल स्मार्टवॉच बनाकर बेचने की कोशिश कर रहे हैं जो बहुत ही बेकार है. सिर्फ ऊपर से डिजाइन मैच खाती है बाकी अंदर कोई भी फीचर नहीं है. बाजार में ऐपल वाच अल्ट्रा के नाम से तमाम नकली स्मार्टवॉच बाजार में बिक रही हैं. अगर आपको किसी वेबसाइट पर 2500 रूपए में ऐपल स्मार्टवॉच अल्ट्रा के नाम से दिखाई दे तो समझ लीजियेगा कि ये नकली स्मार्टवॉच है.

नकली और असली Apple Watch Ultra में क्या है फर्क

एपल वाच अल्ट्रा एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज है. इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है. वॉच अल्ट्रा का जो मॉडल बेचा जा रहा है वो असल में फेक है या फिर इसे रेप्लिका मॉडल भी कह सकते हैं. दरअसल ये देखने में तो वॉच अल्ट्रा जैसा ही नजर आता है लेकिन इसके फीचर्स असली वॉच से काफी अलग हैं.

WhatsApp Group Join Now
Apple Watch Ultra: सस्ती मिल रही नकली स्मार्टवॉच से रहें सावधान! जानें कैसे करें पहचान
fake watch

कहां बिक रही है नकली स्मार्टवॉच?

फेसबुक पर एक मार्केटप्लेस है जहां पर लोग अपने प्रोडक्ट्स को लाकर बेचते हैं. इसी मार्केटप्लेस में फेक वॉच अल्ट्रा को भी बेचा जा रहा है. स्मार्ट अल्ट्रा की कीमत सिर्फ 2500 रूपए रखी गई है और यही वजह है कि लोग इसे धड़ल्ले से खरीद रहे हैं. यह पूरी तरह से नकली है. अगर आपको लग रहा है कि कम पैसे खर्च करने के बाद आपको असली स्मार्ट वॉच मिलेगी तो यह आपकी गलतफहमी है क्योंकि यह स्मार्ट वॉच पूरी तरह से सिर्फ एक मॉडल है. इसमें वॉच अल्ट्रा जैसी कोई भी खूबी नहीं है ऐसे में आप अगर उम्मीदों से यह वॉच खरीदेंगे तो आपके हाथ सिर्फ निराशा ही लगेगी.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M04: जल्द आ रहा है 5000mAh बैट्री वाला दमदार फोन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story