Apple WWDC 2023: जानें ऐपल के मेगा इवेंट में कौन से प्रोडक्ट हुए लॉन्च?

 
Apple WWDC 2023: जानें ऐपल के मेगा इवेंट में कौन से प्रोडक्ट हुए लॉन्च?

Apple WWDC 2023: साल का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवेलपर्स कॉन्फरेंस की शुरुआत हो चुकी है. सीईओ टिम कुक ने इसकी औपचारिक शुरुआत कर दी है. इवेंट के शुरुआत में ऐपल ने MacBook Air और MAC Studio लॉन्च कर दिया है. ये इवेंट 5 जून से 9 जून तक चलेगा. ये डिवाइस M2 चिपसेट पर काम करता है. कंपनी की मानें तो नया डिवाइस Intel बेस्ट मैकबुक से बहुत ज्यादा फास्ट है. ये लैपटॉप 1080P कैमरा के साथ आता है. इसमें बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस दिया गया है. इस आईफोन के साथ कनेक्ट करेक यूज करना बहुत ही आसान होगा. यह मैकबुक 15 इंच का है. इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे होगी.

इसके परफॉर्मेंस के मोर्चे पर कई सुधार कई गिए हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें डिस्प्ले 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है और बैटरी लाइफ 50 फीसदी ज्यादा है. साथ ही यह 40 फीसदी पतला भी है. इसमें बेहतरीन डिस्प्ले, 6 साउंड स्पीकर और M2 चिपसेट दिया गया है. इसकी कीमत 1299 डॉलर यानी करीब 1.07 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए मैक स्टूडियो को बड़ा अपग्रेड दिया है. नया मैकबुक 3 वैरिएंट में आने वाला है.

WhatsApp Group Join Now

Apple WWDC 2023 इवेंट में MacBook Air और MAC Studio लॉन्च

कंपनी ने M2 Ultra के साथ नया मैक लॉन्च किया है, जो पिछले वर्जन के मुकाबले काफी फास्ट है. इसमें यूजर्स को दमदार परफॉर्मेंस और ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी. कंपनी ने नया मैक प्रो डिवाइस लॉन्च किया है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है. इसमें M2 Ultra चिसपेट यूज किया गया है.

ये डिवाइस पावरफुल प्रोग्रामिंग के साथ, हैवी एडिटिंग और दूसरे काम में यूज किया जा सकता है. ये सिंगल मशीन कई काम को अकेले करने में सक्षम है. मैक स्टूडियो 1999 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं Mac Pro को 6,999 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें: Quest 3 VR: नेक्स्ट लेवल की वर्चुअल गेमिंग का अनुभव देगा मेटा का नया हेडसेट, जानें कीमत

Tags

Share this story