क्या आप यूट्यबर हैं, अगर हां तो हो जाइए सावधान... अब देना होगा टैक्स

 
क्या आप यूट्यबर हैं, अगर हां तो हो जाइए सावधान... अब देना होगा टैक्स

अगर आप एक यूअबट्यूबर हैं और इससे आपकी अच्छी कमाई हो रही है तो, यह बात आपके लिए जान लेना जरूरी है कि अब आपकी कमाई का कुछ हिस्सा टैक्स के रूप में देना पड़ेगा. जी हां, दरअसल गूगल ने हाल ही यूट्यूबर्स को मेल भेजकर चेतावनी जारी की है। YouTube ने अमेरिका से बाहर रह रहे यूट्यूबर्स को भुगतानों में बदलाव के बारे में सूचित किया है।

24 फीसदी कटेगा टैक्स

गूगल ने यूट्यूबर्स को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि Google इस साल से अमेरिका के बाहर के यूट्यूबर्स पर टैक्स लगेगा। अगले कुछ हफ्तों में ही हम आपसे टैक्स का सही अमाउंट निर्धारित करने के लिए AdSense में अपनी टैक्स डिटेल्स सबमिट करने के लिए कहेंगे। अगर आपके द्वारा यह 31 मई तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो Google आपकी कमाई में से 24 फीसद टैक्स काट सकती है।

WhatsApp Group Join Now

कंपनी ने यह भी कहा है कि यह उनके लिए है जो क्रिएटर्स अमेरिका के बाहर रहते हैं। अमेरिकी यूट्यूबर्स पर इसका कोई असर नहीं होगा। कंपनी द्वारा लगाए जा रहे इस टैक्स की शुरुआत जून 2021 से होने की उम्मीद है।

सही जानकारी पर 15 फीसदी टैक्स

इस नियम के अनुसार, अगर व्यक्ति अपने टैक्स की जानकारी नहीं देता है तो उसे 24 फीसद हिस्सा अपनी कमाई का कंपनी को देना होगा। लेकिन अगर क्रिएटर टैक्स की जानकारी दे देता है तो उसे ट्रीटी बेनिफिट दिया जाएगा। इसके तहत क्रिएटर्स को अमेरिकी व्यूअर्स के लिए 15 फीसद का टैक्स ही चुकाना होगा। यह वो व्यूअर्स हैं जिनकी मदद से क्रिएटर्स की कमाई हुई है।

वहीं, अगर आप टैक्स भर रहे हैं और इस बेनिफिट के लिए भी वैध नहीं हैं तो आपको 30 फीसद का टैक्स देना होगा। ध्यान रहे क्रिएटर्स को यह टैक्स अमेरिकी व्यूअर्स के आधार पर ही देना होगा।

यह भी पढ़ें :Realme Sale : इस सेमार्टफोन ने कर दिया कमाल, 10 सेकेंड में कमाए करोड़ों, जानिए यहां…

Tags

Share this story