Common Password रखने की आप तो नहीं कर रहे गलती? जानें कौन से हैं वो 10 पासवर्ड्स
Common Password:आज का दौर डिजिटल की तरफ बढ़ता जा रहा है. जिसमें 10 तरह की आईडी रखनी होती है और 10 ही तरह के पासवर्ड भी रखने होते हैं. अब इंसान कितने पासवर्ड याद रखे तो ज्यादातर पासवर्ड एक जैसा ही रख देते हैं. साल 2022 के Common Password की एक लिस्ट जारी हुई है जिसमें ये बात सामने आई है कि भारत के ज्यादातर लोग कैसे पासवर्ड ज्यादातर रखते हैं. इसके अलावा कुछ दूसरे कॉमन पासवर्ड्स भी लोग रखते हैं और इसकी पूरी लिस्ट जारी की गई है.
कौन-कौन से हैं Common Password?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में लोग पासवर्ड को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं रहते हैं इसलिए उनके साथ हैकर्स आसानी से ठगी कर जाते हैं. फिर चाहे कोई आईडी हैक करना हो या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से जुड़ी चीजें हों. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लोग आसानी से उनके पासवर्ड गेस कर लेते हैं और उनकी आईडी हैक करके उनके डाटा को चोरी कर लेते हैं.
NordPass ने 2022 के सबसे ज्यादा Common Password की लिस्ट जारी की है. इसमें भारत में लगभग 4 लाख लोग अपने पासवर्ड को हल्के में लेते हैं और साइनअप करते समय पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. खबर है कि लगभग 75 हजार लोग BigBasket नाम का पासवर्ड यूज करते हैं. इसके अलावा जो 10 कॉमन पासवर्ड की लिस्ट जारी की है वो कुछ इस प्रकार हैं-
123456
bigbasket
password
12345678
123456789
pass@123
1234567890
anmol123
abcd1234
googledummy
वहीं इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि लोग अपने लव वन्स का नाम, डेट ऑफ बर्थ, अपनी डेट ऑफ बर्थ, अपना मोबाइल नंबर, या फिर अपने नाम के अक्षर के कितने डिजिट्स हैं उन्हें पासवर्ड के रूप में उपयोग करते हैं.
इसे भी पढ़े : Best 5G Smartphone: कांटे की टक्कर दे रहे ये 3 स्मार्टफोन, जानें कौन सा आपके बजट में फिट बैठेगा
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट