Asus Laptop: गेमिंग के लिए आ गया आसुस का बेहतरीन लैपटॉप, 28 मार्च से शुरू होगी बिक्री, जानें फीचर्स
Asus Laptop: आसुस ने अपने गेमिंग फैंस के लिए दो जबरदस्त लैपटॉप लॉन्च किये हैं. कंपनी ने अपने इन लैपटॉप को सबसे पहले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2023 में पेश किया था. आसुस के नए लॉन्च लैपटॉप में आसुस ROG Strix 16, 17 और 18 शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने Asus ROG Zephyrus M16 को भी पेश किया है. आसुस ROG Strix Scar 17 में AMD Ryzen 9 7945HX प्रोसेसर के साथ 17 इंच की QHD डिस्प्ले है। इसमें 2TB SSD स्टोरेज मिलती है. ROG Zephyrus M16 के साथ नई डिजाइन लेकिन पहले वाले मॉडल का ही प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज मिलती है. इसमें Intel Core i9-13900H प्रोसेसर मिलता है.
इसमें 16 इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz है. इसे एचडीआर और नॉन HDR दोनों फॉर्मेट में खरीदा जा सकेगा. Scar 18 में 18 इंच की QHD डिस्पले है. इसका एक वेरियंट फुल एचडी डिस्प्ले वाला भी है. इसमें AMD Ryzen 9 7945HX प्रोसेसर के साथ 17 इंच की QHD डिस्प्ले है. इसमें 2TB SSD स्टोरेज मिलती है. इसमें Intel Core i9-13900H प्रोसेसर मिलता है.
Asus Laptop के क्या हैं फीचर्स
आसुस ROG Strix Scar 16 और 18 के साथ Intel Core i9-13980HX प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 4090 GPU मिलेगा. Asus ROG Strix 16, 17 और 18 और Zephyrus M16 को कंपनी की साइट के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है. सभी मॉडल की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कई एक्सेसीरीज मिलेंगी और 50,000 रुपये तक का सपोर्ट प्लान मिलेगा.
इन एक्सेसीरीज में ROG Gladius II mouse, Strix Go Core गेमिंग हेडफोन, Scope कीबोर्ड और 1+2 वारंटी मिलेगी. इसके अलावा तीन साल की एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगी. दोनों मॉडल का रिफ्रेश रेट 165Hz है. दोनों लैपटॉप के साथ 64GB DDR5 रैम और 4TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिलेगी. दोनों में 90Whr की बैटरी है. ROG Zephyrus M16 के साथ नई डिजाइन लेकिन पहले वाले मॉडल का ही प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज मिलती है.
इसे भी पढ़ें: Twitter Blue Tick: फ्री में दिए गए ब्लू टिक को हटाने की कार्रवाई इस दिन से होगी शुरू, जानें क्या है डेट