Asus ROG Phone 7: 16GB RAM के साथ तहलका मचाएगा ये दमदार फोन, जानें लॉन्च डेट

 
Asus ROG Phone 7: 16GB RAM के साथ तहलका मचाएगा ये दमदार फोन, जानें लॉन्च डेट

Asus ROG Phone 7: हाई टेक्नोलॉजी के मामले में आसुस काफी बेहतरीन रेस्पोंस दे रहा है. आसुस स्मार्टफोन की रैम से लेकर उसके फीचर तक दमदार होते हैं. अगर आपका वर्क हैवी रहता है और ज्यादा मोबाइल पर निर्भर है तो ये फोन आपके काम का है. फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी से लैस होगा. Asus ROG Phone 7 भारत में 13 अप्रैल को लॉन्च होगा. इसमें 5G इंटरनेट सपोर्ट दिया हुआ है. नया स्मार्ट फोन ROG Phone 6 की जगह लेगा. लिस्टिंग में फोन के किसी प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है.

आधिकारिक रूप से पेश किए जाने से पहले आगामी स्मार्टफोन को थाईलैंड की नेशनल ब्रॉडकास्टिंग और टेलीकम्युनिकेशन कमिशन (NBTC) से सार्टिफिकेशन मिला है. लिस्टिंग ने सुझाव दिया था कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी द्वारा संचालित होगा. इसे Android 13 पर कंपनी के ROG UI कस्टम स्किन के साथ टॉप पर चलाने के लिए तैयार किया गया है. यह 16GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Asus ROG Phone 7 की क्या है खासियत

स्मार्टफोन को GSM, WCDMA LTE और NR नेटवर्क का सपोर्ट मिला है. आगामी हैंडसेट पर 5G कनेक्टिविटी मिल सकती है. कई लीक्स के जरिए स्मार्टफोन के फैन को लॉन्च से पहले ही आसुस आरओजी फोन 7 के स्पेसिफिकेशंस की एक छोटी सी झलक मिल गई है. लीक के मुताबिक फोन में 165Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले हो सकता है.

इसे Android 13 पर कंपनी के ROG UI कस्टम स्किन के साथ टॉप पर चलाने के लिए तैयार किया गया है. यह 16GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक कर सकता है. इससे पहले आसुस आरओजी फोन 7 के इंडियन वेरिएंट को मॉडल नंबर ASUS_AI2205_C के साथ कथित तौर पर गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया था.

इसे भी पढ़ें: Fastrack Smartwatch: ब्लैक कलर में स्टनिंग लुक के साथ आ गई Limitless FS1 स्मार्टवॉच, मिलेगा Alexa फीचर, जानें खूबी

Tags

Share this story