Asus Smartphone: 10वीं जनरेशन का Zenfone 10 स्मार्टफोन 29 जून को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

 
Asus Smartphone: 10वीं जनरेशन का Zenfone 10 स्मार्टफोन 29 जून को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Asus Smartphone: आसुस ज़ेनफोन 10 को कंपनी 29 जून को लॉन्च करने की योजना बना रही है। लॉन्च से पहले फोन के रेंडर्स लीक हो गए हैं जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। फोन को पांच अलग-अलग कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा। आसुस ज़ेनफोन 10 का डिजाइन आसुस ज़ेनफोन 9 के हूबहू बताया जा रहा है। आसुस ज़ेनफोन 10 लॉन्च इवेंट 29 जून के लिए फिक्स किया गया है। माना जा रहा है कि फोन की कीमत $749 (लगभग ₹62,000) बताई गई है। यह शुरुआती कीमत हो सकती है। ASUS का यह लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में 29 जून को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा।

इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर की ताकत होगी। यह 200MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है। Asus Zenfone 10 लॉन्च से पहले इसके इंपोर्टेंट रेंडर्स सामने आ गए है। वेरिएंट्स कौन से होंगे, अभी कंफर्म नहीं किया जा सकता है। जहां तक स्टोरेज की बात है, इसमें इंटरनल स्टोरेज स्पेस 256 GB और 512 GB का दिया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Asus Smartphone के क्या हैं फीचर्स

फोन में फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें Android 13 आ सकता है। RAM और storage की बात करें तो फोन 8 GB से लेकर 16 GB तक RAM के वैरिएंट्स के साथ आ सकता है। 5,000mAh बैटरी से इसे पावर बैकअप मिलेगा। साथ ही डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस
के लिए IP68 रेटिंग भी होगी।

इसके रेंडर्स एक जर्मन पब्लिकेशन ने लीक किए है। रेंडर्स में फोन के पांच कलर वेरिएंट दिखाई दे रहे हैं। यह ब्लैक, ग्रे, ग्रीन, रेड और व्हाइट कलर में आने वाला है। डिस्प्ले पर बायीं ओर पंच होल दिख रहा है जिसमें फ्रंट सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ दिखाया गया है।
फोन में samsung का 200MP रीयर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह प्राइमरी सेंसर होगा, जिसके साथ में 8 MP का ultra wide कैमरा होगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 MP लेंस मौजूद रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Noise ColorFit Vision 3: 150 से अधिक वॉचफेस और मैटेलिक फिनिशिंग में आ गई नॉइस की स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Tags

Share this story