Asus Vivobook 13 Slate OLED लैपटॉप Review: क्या सच में दमदार है ये लैपटॉप, जानिए डिटेल रिव्यू

 
Asus Vivobook 13 Slate OLED लैपटॉप Review: क्या सच में दमदार है ये लैपटॉप, जानिए डिटेल रिव्यू

Asus Vivobook 13 Slate OLED Review: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आसूस ने भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है अब ज्यादातर कंपनियां धीरे-धीरे OLED डिस्प्ले वाले लैपटॉप ला रही है. Asus भी अब Vivobook 13 Slate OLED लैपटॉप लेकर आया है जो दिखने में काफी प्रीमियम और स्लिम है भारत में इस लैपटॉप का मुकाबला Microsoft Surface Pro 8 जैसे लैपटॉप से है लेकिन कीमत के मामले में Vivobook 13 Slate OLD लैपटॉप काफी सस्ता है. अगर आप भी 40 से 60 हजार रुपये के बीच में एक नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो आसुस Vivobook 13 Slate OLED लैपटॉप आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है. आइए जानते हैं डिटेल्स..

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Asus Vivobook 13 Slate OLED लैपटॉप प्रीमियम 2-इन-1 डिजाइन में आता है इस वीवोबुक में 13.3-इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है हालांकि ये दिखने में बिल्कुल टैबलेट जैसा है. इस लैपटॉप में मेटल बॉडी डिजाइन और तुरंत स्पर्श से बचने के लिए स्क्रीन की सीमाएं संकीर्ण देखने को मिलती है. लैपटॉप में दो कैमरे मिलते हैं जिससे आप वीडियो कॉल या अन्य काम कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में दो यूएसबी 3.2 जेन-2 Type-C पोर्ट दिए गए हैं जिन्हें चार्जिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही इस लैपटॉप एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक माइक्रोएसडी कार्ड रिडर और एक कीबोर्ड मिलता है. Vivobook 13 Slate OLED लैपटॉप में आप व्यूइंग ऐंगल को 150 डिग्री तक एडजेस्ट भी कर सकते हैं साथ ही ये एक 2-इन-1 लैपटॉप है इसलिए आप इसको टैबलेट या लैपटॉप जैसे चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं.

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Asus Vivobook 13 Slate OLED में 13.3-इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1920×1080 पिक्सल ) है ये डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है ये डिस्प्ले डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है. इसका सबसे बङा हाइलाइट लैपटॉप का OLED डिस्प्ले है ये टेक्नोलॉजी होने के कारण इस लैपटॉप के डिस्प्ले में कलर गहरे और ब्राइट दिखते हैं. डिस्प्ले के मामले में ये लैपटॉप आपको काफी पसंद आएगा.

पर्फोर्मेंस और पावर

पर्फोर्मेंस की बात करें तो Asus Vivobook 13 Slate OLED कुल तीन वेरिएंट में आता है ये तीनों ही वेरिएंट सिंगल क्वाड-कोर इंटेल पेंटियम N6000 प्रोसेसर पर चलते हैं. इस लैपटॉप को 65W पर चार्ज करने से सिस्टम पर थोड़ा दबाव पङता है जिसकी वजह से लैपटॉप थोड़ा बहुत गर्म भी होता है. अगर आप हल्की ब्राउजिंग करते हैं तो आप आसानी से ऐप और फोल्डर के बीच स्विच कर सकते हैं इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. इस लैपटॉप को सिनेबेंच R20 सीपीयू टेस्ट में 283 सिंगल-कोर स्कोर और 787 मल्टी-कोर स्कोर मिला है.

Asus के इस लैपटॉप में 50Whr की बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे का समय लगता है. फुल चार्ज होने के बाद इसमें आपको 6.5 घंटे का रनटाइम मिलता है. Vivobook 13 Slate OLED टैबलेट Windows 11 ओएस पर चलता है. इसके साथ आसुस पेन 2.0 बंडल मिलता है जो काफी अच्छा काम करता है और दिखने में भी प्रीमियम है.

साउंड और कैमरा

Asus Vivobook 13 Slate OLED में जबरदस्त साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो तेज और स्पष्ट साउंड का अनुभव प्रदान करते हैं. इस लैपटॉप में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो काफी अच्छी क्वालिटी का है वहीं, 13MP का रियर कैमरा मिलता है जो क्लीयर और शार्प फोटो कैप्चर करता है.

निर्णय

कुल मिलाकर कहा जाए तो Asus Vivobook 13 Slate OLED लैपटॉप के रूप में औसत है वहीं, टैबलेट के रूप में ये बिल्कुल पर्फेक्ट है. अगर आप एक अच्छा विंडोज टेबलेट देख रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बढिया ऑप्शन हो सकता है. वैसे इसको फुल टाइम लैपटॉप के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है लेकिन टैबलेट के रूप में ये बेस्ट ऑप्शन है. Vivobook 13 Slate OLED की सबसे बड़ी खासियत है इसमें ओएलईडी डिस्प्ले और 2-इन-1 का होना है.

यह भी पढें: BSNL Broadband Plan: ये है कंपनी के सबसे बढिया ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा फ्री OTT बेनिफिट और हाई-स्पीड इंटरनेट

Tags

Share this story