सावधान! OnePlus Nord 2 के चार्जर में पहले लगी आग फिर हुआ जोरदार धमाका, जानें पूरा मामला
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में आग लगकर अब तक धमाका होने के दो मामले सामने आ चुके हैंं. वहीं एक मामले में यूजर ने कंपनी के साथ समझौता कर लिया और ट्वीट डिलीट कर दिया. इसके अलावा हाल ही में दिल्ली के एक वकील के गाउन में OnePlus Nord 2 फट गया जिससे उनके गाउन में आग लग गई थी. वहीं अब फोन के बाद इसका चार्जर फट गया है. इस बात की जानकारी खुद ही पीड़ित ने दी है.
दरअसल, पीड़ित जिम्मी जोश @TheGlitchhhh नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर OnePlus Nord 2 के चार्जर के ब्लास्ट होने की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि चार्जर पूरी तरह से काला हो चुका है. साथ ही बोर्ड भी काला नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को शेयर कर जिम्मी ने लिखा है कि जब चार्जर में आग लगी तो बम के फटने जैसी आवाज आई. जिम्मी ने कहा है कि वे भाग्यशाली रहे जो उनकी जान बच गई.
ट्वीट के बाद OnePlus ने जिम्मी से कहा है कि किसी सर्विस सेंटर से संपर्क करें. सर्विस सेंटर के एक अधिकारी ने बताया कि वोल्टेज अप-डाउन होने की वजह से चार्जर में आ लगी है. वहीं जिम्मी ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं वनप्लस कस्टमर केयर गया और मैं चार्जर का इंतजार कर रहा हूं और उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही चार्जर सौंप देंगे. इसे कस्टमर केयर से पोस्ट करते हुए तकनीशियन ने मुझे कॉल किया और मुझे ट्विटर स्टेटस अपडेट करने के लिए कहा. मुझे लगता है कि ये कोई खुश नहीं है.
आखिर कंपनी ने दे दिया चार्जर
वहीं आखिरी में कंपनी ने यूजर को नया चार्जर दे दिया है. इस बात की जानकारी ट्वीट कर जिम्मी ने दी है. आपको बता दें कि OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में आग लगने की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जबिक दूसरी घटना फर्जी थी. इस स्मार्टफोन में धमाके की पहली खबर पर वनप्लस ने कहा था कि बाहरी कारणों के चलते OnePlus Nord 2 में आग लग गई थी.
ये भी देखें: अपशब्दों का इस्तेमाल ज़िदंगी के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी डालेगा बुरा प्रभाव, जानें कैसे ?
ये भी पढ़ें: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किये बजट स्मार्टफ़ोन्स! 6,999 से कीमत शुरू, जानें दमदार फीचर्स