Automatic Light: गार्डन के लिए आ गई आटोमेटिक लाइट, सेंसर की मदद से करेगी काम; जानें कीमत
Automatic Light: घरों में बगीचे आमतौर पर होते हैं. ऐसे में अगर कोई लाइट लगातार रात भर जलती रहेगी तो उसका बिजली बिल काफी ज्यादा आएगा. ऐसे में आप एक बढ़िया सेंसर वाली आटोमेटिक लाइट लगाइये जो सेंसर के बदौलत काम करती है. जैसे ही कोई व्यक्ति गार्डन में आएगा तो लाइट जल जाएगी. ऐसे में आप अपने बगीचे के लिए ये सेंसर वाली लाइट जरूर लगाएं. ऑटोमेटिक लाइट्स स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखी जाते हैं ऐसे में लोग इन्हें धड़ल्ले से खरीद रहे हैं. अगर आप अपने रूफटॉप या फिर गार्डन के लिए ऑटोमेटिक लाइट्स खरीदना चाहते हैं जिन्हें आपको ऑन या ऑफ ना करना पड़े तो आपको आटोमेटिक लाइट लगवानी चाहिए.
इन्हें ऑटोमेटिक लाइट्स बोलने के पीछे एक बड़ी वजह यह है कि जब आप इनके सामने से गुजरते हैं तो यह अपने आप ही ऑन हो जाती हैं और इसके लिए लाइट में एक मोशन सेंसर लगाए गए हैं जो किसी भी तरह के मूवमेंट को कैप्चर करता है और लाइट को ऑन कर देता है.
Automatic Light की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये आप इस आटोमेटिक लाइट जो खरीद सकते हैं. इस आटोमेटिक लाइट का नाम VYOMAN 20 LED Solar Motion Sensor lights for home garden है. इसकी कीमत असल में 1,999 रूपए है जिसमें आपको 79% डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 419 रूपए है. आउटडोर वाली ऑटोमेटिक लाइट में आपको एक सोलर पैनल भी मिल जाता है जिसकी बदौलत इस में लगी हुई बैटरी चार्ज हो जाती है और घंटो तक लाइटिंग ऑफर करती है.
ऑटोमेटिक लाइट्स दो तरह की होती हैं जिनमें एक बिजली से चलती है तो वहीं दूसरी सोलर पावर से चार्ज हो जाती है. अगर आपको आउटडोर में इस्तेमाल के लिए ऑटोमेटिक लाइट चाहिए तो आप सोलर पावर वाली ऑटोमेटिक लाइट्स को चुन सकते हैं. ऑटोमेटिक लाइट्स मैं ज्यादातर आपको एक बैटरी मिल जाती है जिसकी बदौलत यह 3 से 4 घंटे तक आसानी से रोशनी देती है.
इसे भी पढ़ें: Jio Holi Offer: होली में जबरदस्त रिचार्ज प्लान के साथ जियो दे रहा अनलिमिटेड बेनिफिट्स, जानें डिटेल्स