Avatarify ऐप की बढ़ रही दुनिया में दीवानगी, जानें खासियत
इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल व पॉपुलर हो जाए कोई नहीं जानता। ऐसा ही अगर आप इंटरनेट की दुनिया में काफी सक्रिय रहते हैं तो Avatarify ऐप के बारे में आपने जरूर सुन लिया होगा. दरअसल पिछले कुछ दिनों से Avatarify ऐप लोगों की दिलचस्पी की वजह बन चुकी है. इस ऐप की मदद से स्मार्टफोन यूजर अपनी फोटो को एनीमेशन स्टाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं. इन कन्वर्टड फोटो की खास बात ये होती है कि ये मजेदार अंदाज में मूव होते रहती है.
सोशल मीडिया पर Avatarify ऐप का इस्तेमाल कर लोग अपनी फोटो को फनी बना रहे हैं. यही वजह है कि लोगों के पर्सनल सोशल मीडिया अकांउट पर आपने भी हिलती-डुलती फोटोज को देखा होगा. जिन्हें देखने के बाद आपके चेहरे पर भी हंसी आ गई होगी. कई यूजर्स अपनी फोटोज को इस ऐप की मदद से फिल्टर कर अपने करीबी दोस्तों या फिर रिश्तेदारों के साथ साझा कर रहे हैं. यह मूव होती हुई फोटोज हर किसी को बेहद पसंद आ रही है.
Avatarify ऐप ने भी कई सेलेब्रिटीज़ के फोटो एनिमेट कर अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किए जिन्हे यूज़र्स खूब पसंद व शेयर कर रहे है.
कोरोना महामरी के दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स का इंटरैक्शन काफी बढ़ा है और इसलिए कई फनी ऐप के इस्तेमाल में भी तेजी आई है. Avatarify ऐप ढेर सारे फिल्टर्स को सपॉर्ट करती है, जिन्हें खास तौर पर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए कस्टमाइज किया गया है.
इस एप्लिकेशन के उपयोगकर्ता किसी इमेज को अलग रूप दे सकते हैं, चाहे वह किसी सेलेब्रिटी की हो या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे वे जानते हैं, इस ऐप की मदद से एक छोटा वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. तो अगर अपनी फोटोज को करना चाहते है एनिमेट डाउनलोड करलीजिए Avatarify ऐप और अपने दोस्तों को दिखाकर साझा करें.
ये भी पढ़ें: अगर आपकी भी Internet स्पीड है स्लो, तो झट से अपनाएं ये जबरदस्त टिप्स